आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
जीवन में एक नियम जरूर बना कर रखना चाहिए, दोस्त अगर सुख में है तो आमंत्रण के बिना जाना नहीं चाहिए और अगर दोस्त मुसीबत में है तो आमंत्रण का इंतजार करना नहीं चाहिए.
Aaj Ka Panchang 31 August गणेश चतुर्थी के दिन इस शुभ मुहूर्त में करें बप्पा की स्थापना, जानें राहुकाल का समय
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करेंHoroscope For 31 August
देश-विदेश की बड़ी खबरें
गणेश चतुर्थी आज, जानिए कैसे हुयी थी गणेश चतुर्थी की शुरुआत
गणेश चतुर्थी का त्योहार (Ganesh Chaturthi 2022 ) आज 31 अगस्त 2022 को शुरू हो रहा है. इस दौरान 10 दिनों तक मंगल मूर्ति भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करके उनकी पूजा की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला - बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में नहीं होगी गणेश पूजा
सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा को इजाजत नहीं दी. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने यह फैसला सुनाया है. कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने पूजा की इजाजत दे दी थी.
सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का 91 साल की उम्र में निधन
सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव (Former Soviet President Mikhail Gorbachev) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. रूसी समाचार एजेंसी ने सेंट्रल क्लिनिकल अस्पताल के एक बयान के हवाले से कहा कि लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई.
एशिया कप में आज हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ेगा भारत
पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ेगी. यह मैच जीतने पर भारतीय टीम सुपर चार में जगह बनाएगी और टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच जाएगी.
गुजरात के AAP नेता मनोज सोरठिया पर जानलेवा हमला, भाजपा पर लगे आरोप
गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया पर सूरत के सरथाना सिमाड़ा इलाके में जानलेवा हमला हो गया. सोरठिया पार्टी के मुख्य कार्यालय के पास आयोजित गणेश उत्सव मनाए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे तभी कार से आए कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
दुष्कर्म के मामले में MP ने तोड़ा रिकॉर्ड, महिला अपराधों में कमी लाने के लिए 'Witness Protection Act' का प्रस्ताव
मध्यप्रदेश ने दुष्कर्म के मामले में रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसके बाद अब एमपी पुलिस ने बलात्कार पीड़िता की मदद के लिए गवाह प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव रखा है.
High Court News बलात्कार के आरोपी टीआई को हाईकोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
हाईकोर्ट ने अपराध को गंभीर प्रवृत्ति का मानते हुए आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि आरोपी इससे पहले भी पीड़िता को अपने पद की धमकी दे चुका है.
Khandwa Crime News क्रिमिनल कोटवार, शादी से इंकार तो युवती का गला रेता, एक तरफा प्यार का मामला
खंडवा में एक तरफा प्यार के चलते कोटवार ने युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया, फिलहाल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. शहर के सरकारी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं आरोपी पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Shivraj Delhi Visit राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से की सौजन्य भेंट, जेपी नड्डा से भी की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा
मध्य प्रदेश में बदलाव की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान वो राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से भी मुलाकात की. इसके अलावा सीएम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. इस दौरान प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.
Ganesh Chaturthi 2022 ग्वालियर में 300 साल पुराने गणपति अर्जी के जरिए सुनते हैं लोगों की फरियाद, इसलिए कहलाते हैं 'अर्जी वाले गणेश'
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा गणेश मंदिर है, जहां श्रद्धालु जाकर अर्जी लगाते हैं. अर्जी लगाने से बप्पा लोगों की फरियाद सुनते हैं, यही कारण है कि लोग इन्हें अर्जी वाले गणेश कहते हैं.