मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Khargone Violence: खरगोन हिंसा में घायल शिवम से मिले कैलाश विजयवर्गीय, हालत में सुधार, फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं - खरगोन कर्फ्यू में ढील रद्द

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को खरगोन दंगे में घायल हुए शिवम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बात कर शिवम की हालत के बारे में जाना. वहीं खरगोन में लापता युवक इबरेश खान का शव मिलने के बाद से खरगोन में कर्फ्यू में दी गई ढील को निरस्त कर दिया गया है. (mp kailash vijayvargiya meets Shivam)

mp kailash vijayvargiya meets Shivam
घायल शिवम से कैलाश विजयवर्गीय ने की मुलाकात

By

Published : Apr 18, 2022, 3:56 PM IST

इंदौर।रामनवमी पर खरगोन में निकली शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में शिवम घायल हो गया था. वह इंदौर के अपोलो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. धीरे-धीरे उसकी हालत में सुधार आ रहा है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अस्पताल पहुंचकर घायल शिवल के हालात जाने. इस दौरान उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद रहे. (Shivam khargone violence victim)

घायल शिवम से कैलाश विजयवर्गीय ने की मुलाकात

विजयवर्गीय ने शिवम से बात करने की कोशिश की:कैलाश विजयवर्गीय अस्पताल पहुंचकर शिवम की हालत के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर से भी बात की. डॉक्टरों ने बताया कि शिवम को सिर पर पत्थर लगने की वजह से गंभीर चोट आईं थी. जिसमें सिर की हड्डी टूट कर दिमाग में घुस गई थी. इसकी वजह से उसे होश नहीं आ रहा था. फिलहाल शिवम अभी किसी से बात करने के स्थिति में नहीं है, लेकिन उसे होश आ गया है. विजयवर्गीय ने शिवम से कई बार बात करने की कोशिश भी की. इस दौरान शिवम ने उनकी ओर देखा और मूवमेंट किया. (mp kailash vijayvargiya meets Shivam)

कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट निरस्त:खरगोन में लापता युवक इबरेश खान का पुलिस को शव मिलने के बाद खरगोन में फिर तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए सोमवार को कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील समाप्त कर दी गई. खरगोन में स्थिति शांतिपूर्ण होने के बाद सोमवार सुबह से 8:00 से 12:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील दे दी गई थी, लेकिन खरगोन कलेक्टर ने इबरेश खान की बॉडी मिलने के बाद नए आदेश जारी करते हुए इस ढील को निरस्त कर दिया है. (Khargone curfew relaxation canceled)

खरगोन हिंसा में घायल शिवम अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग, परिजन का बुरा हाल! सांसद से लगाई न्याय की गुहार

मृतक के परिजनों का पुलिस पर आरोप: पुलिस ने मृतक इबरेश खान का शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक 14 तारीख से घर से लापता था, जिसका शव इंदौर के एमवाय अस्पताल में मिला. शव मिलने के बाद परिजनों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के जनाजे के समय एहतियातन बड़ी संख्या में क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहने का आदेश भी जारी किया गया है. सोमवार को कृषि मंत्री कमल पटेल का खरगोन में होने वाला दौरा भी निरस्त कर दिया गया है. कमल पटेल सोमवार और मंगलवार 2 दिन के दौरे पर यहां पीड़ितों से मिलने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details