इंदौर। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट है. इसी के चलते पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की है. युवक ने फेसबुक के माध्यम से भड़काऊ मैसेज वायरल किये थे. पुलिस का कहना है कि 'इंदौर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है, ताकि कोई भी मैसेज शांति के माहौल को खराब न करे'.
लगातार कर रहा था मैसेज वायरल:खजराना थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में रहने वाला एक युवक फेसबुक पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा है. जिस पर पुलिस ने युवक को तलाश कर हिरासत में ले लिया. युवक की पहचान रोशन नगर निवासी इमरान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके मोबाइल से फेसबुक एकाउंट भी चेक किया. जिसमें पता चला कि उसने अपनी फेसबुक आईडी से कई भड़काऊ मैसेज वायरल किये थे. आरोपी के खिलाफ धारा 188 भादवि का मुकदमा दर्ज किया गया है.