मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Provocative Post on FB: युवक को फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने कसा शिकंजा - एमपी हिंदी न्यूज

फेसबुक पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में इंदौर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक द्वारा लगातार शहर का माहौल बिगाड़ने वाले पोस्ट किये जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने जनता से किसी जाति, समुदाय वर्ग से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील की है. (Provocative Post on Facebook in Indore) (Indore Police Action)

Provocative Post on Facebook in Indore
इंदौर में भड़काऊ मैसेज करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2022, 11:10 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट है. इसी के चलते पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की है. युवक ने फेसबुक के माध्यम से भड़काऊ मैसेज वायरल किये थे. पुलिस का कहना है कि 'इंदौर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है, ताकि कोई भी मैसेज शांति के माहौल को खराब न करे'.

लगातार कर रहा था मैसेज वायरल:खजराना थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में रहने वाला एक युवक फेसबुक पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहा है. जिस पर पुलिस ने युवक को तलाश कर हिरासत में ले लिया. युवक की पहचान रोशन नगर निवासी इमरान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके मोबाइल से फेसबुक एकाउंट भी चेक किया. जिसमें पता चला कि उसने अपनी फेसबुक आईडी से कई भड़काऊ मैसेज वायरल किये थे. आरोपी के खिलाफ धारा 188 भादवि का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Indore Crime News: बीच सड़क पर रईसजादे ने लहराई तलवार, पुलिस ने किया गिफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

पुलिस ने की जनता से अपील:इधर, पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि 'किसी भी जाति, समुदाय वर्ग से संबंधित कोई आपत्तिजनक पोस्ट न करें, जिससे शहर की फिजा खराब हो'. पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. यदि खजराना पुलिस युवक के खिलाफ एक्शन नहीं लेती तो क्षेत्र में विवाद उत्पन्न हो सकता था. आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा इस तरह की और भी कार्रवाइयां की जा सकती हैं.(Provocative Post on Facebook in Indore) (Indore Police Action)

ABOUT THE AUTHOR

...view details