इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया. सिमरोल थाना क्षेत्र में एक बाइक को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे, एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं. हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पिकअप वाहन की तलाश भी कर रही है.
चारों ने मौके पर तोड़ा दम:घटना इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट की है. सिमरोल का रहने वाला लोकेश अपनी बहन पूजा और दो बच्चों को लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था. जब वह भेरूघाट पर पहुंचा तो पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में चारों आ गए और सभी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.