मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Road Accident in Indore: भेरुघाट पर पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, चार की मौत, बाइक में आग लगने से झुलसा युवक

इंदौर के भेरुघाट पर बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसे में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई और बाइक चला रहा युवक बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन और उसके दो बच्चों को लेकर अपने गांव लौट रहा था. (Road Accident in Indore) (Pickup hit bike at bherughat)

Four killed in accident in Indore
भेरूघाट पर हादसे में चार लोगों की मौत

By

Published : Jun 6, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 11:58 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर में भीषण सड़क हादसा हो गया. सिमरोल थाना क्षेत्र में एक बाइक को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे, एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं. हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पिकअप वाहन की तलाश भी कर रही है.

भेरुघाट पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

चारों ने मौके पर तोड़ा दम:घटना इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट की है. सिमरोल का रहने वाला लोकेश अपनी बहन पूजा और दो बच्चों को लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था. जब वह भेरूघाट पर पहुंचा तो पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में चारों आ गए और सभी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

Indore Fire: रिलायंस ग्राउंड की झाड़ियों में लगी भीषण आग, दमकल टीम ने पाया काबू

भेरूघाट पर लगा जाम:हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची सिमरोल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि बाइक में आग गई और बाइक चालक लोकेश, वहीं जिंदा जल गया. उसे बचाने का मौका भी नहीं मिला. बता दें कि इंदौर के भेरू घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं.
(Road Accident in Indore) (Pickup hit bike at bherughat)

Last Updated : Jun 6, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details