मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Minor Girl Death: नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, परिजन गम्भीर रूप से घायल - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का संदिग्ध परिस्थितयों में शव बरामद हुआ है, वहीं उसके परिजन घायल मिले हैं. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है.(Girl dies under mysterious conditions)

Girl dies under mysterious conditions
नाबालिक युवती की सन्धिगत परिस्थितयो में हुई मौत

By

Published : Jun 22, 2022, 9:52 AM IST

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जबकी उसके परिजन घायल अवस्था में कमरे में पड़े हुए मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा. वहीं, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है. पुलिस घायल के भी बयान ले रही है.

Indore Crime News: गर्भवती पत्नी को मायके भेज पति ने की दूसरी शादी, अब पुलिस ने दर्ज किया मामला

शव के पास मिला दुपट्टा: घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ऋषि नगर की है. द्वारकापुरी थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी के मुताबिक ऋषि नगर में रहने वाली 17 साल की नाबालिग का शव उसके घर में मिला है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव के पास दुपट्टा भी पड़ा हुआ था. जिस कमरे में मृतका की लाश मिली वहीं उसके परिजन गोकुल भी घायल अवस्था में मिले. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतका और गोकुल घर में थे. घर आने पर उसकी बड़ी बहन ने सबसे पहले घटनाक्रम देखा.
(Girl dies under mysterious conditions)

ABOUT THE AUTHOR

...view details