इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले दिनों इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. उसके बाद से पुलिस काफी अलर्ट नजर आ रही है. अब पुलिस द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी निगरानी रखी जा रही है. कुछ छात्रों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज वायरल किए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज की है.
पांच छात्रों पर कार्रवाई:इंदौर पुलिस ने अग्निवीर की आग को भड़काने वाले 5 छात्रों पर एफआईआर दर्ज की है. मैसेज वायरल करने वाले कुछ लोगों के नाम तो पुलिस के पास आ गए हैं जबकि कुछ की पहचान मोबाइल नंबर के आधार पर की जा रही है. भवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, 2 दिनों से अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज और डीएवीवी यूनिवर्सिटी में अग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदर्शन के मैसेज चलाने वाले लोगों पर एक्शन लिया है. यह युवक सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज चला कर छात्रों को एकत्र कर प्रदर्शन करने वाले थे. हालांकि, इससे पहले दोनों जगह भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.