मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Agnipath Scheme Protest : इंदौर में अग्निपथ योजना को लेकर भड़काऊ मैसेज करने वाले 5 छात्रों के खिलाफ FIR

अग्निवीर योजना को लेकर भड़काऊ मैसेज वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ इंदौर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 छात्रों पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में उग्र प्रदर्शन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.(Agnipath Scheme Protest in Indore)

Agnipath Scheme Protest in Indore
अग्निवीर योजना को लेकर मैसेज चलाने वालों पर एफआईआर

By

Published : Jun 20, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 10:30 AM IST

इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले दिनों इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. उसके बाद से पुलिस काफी अलर्ट नजर आ रही है. अब पुलिस द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी निगरानी रखी जा रही है. कुछ छात्रों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज वायरल किए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज की है.

पांच छात्रों पर कार्रवाई:इंदौर पुलिस ने अग्निवीर की आग को भड़काने वाले 5 छात्रों पर एफआईआर दर्ज की है. मैसेज वायरल करने वाले कुछ लोगों के नाम तो पुलिस के पास आ गए हैं जबकि कुछ की पहचान मोबाइल नंबर के आधार पर की जा रही है. भवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, 2 दिनों से अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज और डीएवीवी यूनिवर्सिटी में अग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदर्शन के मैसेज चलाने वाले लोगों पर एक्शन लिया है. यह युवक सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज चला कर छात्रों को एकत्र कर प्रदर्शन करने वाले थे. हालांकि, इससे पहले दोनों जगह भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

Agneepath Scheme: नौकरी पूरी के बाद BJP कार्यालय में मिलेगी गार्ड की जॉब! सुनिए अग्निवीर को लेकर क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय

हंगामा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा:पुलिस ने मैसेज चलाने वालों के घर दबिश भी दी. इस मामले में मोबाइल धारक दुर्गेश जाट, जेके धाकड़, आर्मी मैन सिसोदिया, उज्जवल धाकड़ और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है. अग्निवीर योजना को लेकर हुए हंगामा के बाद पुलिस ने इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया. विभिन्न जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि किसी छात्र द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

(Agnipath Scheme Protest in Indore) (Agneepath schem controversy) (FIR on those running messages regarding Agniveer scheme)

Last Updated : Jun 20, 2022, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details