इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में धोखाधड़ी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कर मुनाफा देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के मालिक सहित तीन आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि यह कंपनी निवेश के जरिये निवेशकों को लाखों की चपत लगा चुकी है. पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
लाखों रुपये किये इन्वेस्ट:पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच से तीन लोगों ने शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि मार्केट मैग्नीफाई इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनी (Market Magnify Investment Advisory Company) के मालिक सहित तीन आरोपियों ने लाखों रुपए शेयर व्यापार में इन्वेस्ट करवा लिये. फरियादियों के तकरीबन 40 लाख 25 हजार 400 रुपये कंपनी में निवेश किये. लेकिन, लंबा वक्त गुजरने के बाद भी उन लोगों को लाभ नहीं मिला तो इसकी जानकारी कंपनी के मालिक से ली. मालिक ने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया.