मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Crime : इंदौर में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर चल रहा ठगी का खेल, कंपनी के मालिक सहित तीन गिरफ्तार - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर क्राइम ब्रांच ने मार्केट मैग्निफाय इन्वेस्टमेंट एडवाइजर कंपनी के मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी की है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले से जुड़े और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. (Indore crime branch action) (Fraud in name of investment in stock market)

Fraud in name of investment in stock market
इंदौर में शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी

By

Published : Jun 19, 2022, 9:20 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में धोखाधड़ी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कर मुनाफा देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के मालिक सहित तीन आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि यह कंपनी निवेश के जरिये निवेशकों को लाखों की चपत लगा चुकी है. पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

लाखों रुपये किये इन्वेस्ट:पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच से तीन लोगों ने शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि मार्केट मैग्नीफाई इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनी (Market Magnify Investment Advisory Company) के मालिक सहित तीन आरोपियों ने लाखों रुपए शेयर व्यापार में इन्वेस्ट करवा लिये. फरियादियों के तकरीबन 40 लाख 25 हजार 400 रुपये कंपनी में निवेश किये. लेकिन, लंबा वक्त गुजरने के बाद भी उन लोगों को लाभ नहीं मिला तो इसकी जानकारी कंपनी के मालिक से ली. मालिक ने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया.

Bike Thief Arrested: वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, पार्किंग क्षेत्रों से करते थे चोरी

हो सकती हैं और गिरफ्तारियां : अपने साथ ठगी का अहसास होने पर लोगों ने क्राइम ब्रांच पुलिस से की. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मार्केट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक एवं डायरेक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. (Indore crime branch action) (Fraud in name of investment in stock market)

ABOUT THE AUTHOR

...view details