इंदौर।ऑटो शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलडोजर सहित 11 वाहनों की लॉन्चिंग की है. ऑटो एक्सपो में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज ने प्रदेश में निवेश करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए कई तरह की रियायतों की घोषणा भी की. सीएम ने कहा एमपी अपने आप में महत्वपूर्ण है, एमपी के गेहूं की दुनिया भर में मांग हो रही है.बासमती चावल अमेरिका और कनाडा में धूम मचा रहा है. मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश का माहौल है. मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा. यही वजह है कि, कोविड-19 में भी यहां 6 सौ से ज्यादा उद्योग चालू हुए हैं. इंदौर की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा इंदौर सफाई में ही नहीं हर चीज में अव्वल रहता है. इसलिए यहां निवेश को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
ऑटो शो में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बुलडोजर की लांचिंग, निवेश करने वाले उद्योगों के लिए की कई रियायतों की घोषणा - indore auto show 2022 launched
प्रदेश के पहले ऑटो एक्सपो के जरिए सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश के लिए रेड कारपेट बिछा दिया है. एक्सपो में देश विदेश की 100 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ली. शो में शुक्रवार को बुलडोजर सहित गैस और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लॉचिंग की गई. इंदौर सुपर कॉरिडोर पर हो रहा यह ऑटो शो 3 तारीख तक चलेगा.
स्टार्टअप लाओ पैसा पाओ:सीएम ने कहा इंदौर का ऑटो-शो केवल शो नहीं है यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है. यहां 11 गाड़ियों की लॉन्चिंग हुई है. राज्य सरकार इसी महीने स्टार्टअप पॉलिसी लागू करने जा रही है. अब नए स्टार्टअप के लिए इंदौर से रास्ते खुल गए हैं. आप स्टार्टअप लाओ हम पैसा लगाएंगे. मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास तेज है. शिवराज ने कहा हमारे पास जमीन और पानी की कोई कमी नहीं है. थोड़ी बिजली की शिकायत जरूर है. इसे दूर कर लिया जाएगा.
जो एमपी में आता है वह यही का हो जाता है: सीएम के मुताबिक मध्य प्रदेश से देश और दुनिया के लिए सड़कों की सीधी कनेक्टिविटी है. यही वजह है कि निवेश की राह में आने वाली बाधा की दूरी घटी है. सीएम ने उद्योग के साथ अब आईटीआई को जोड़ने की भी बात कही है. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एमपी में इलेक्ट्रिकल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई नीति लाई जा रही है. साथ ही पावर टेरिफ में भी उद्योगों को रियायत दी जाएगी.
पीथमपुर में ट्रेनिंग एकेडमी की घोषणा: पीथमपुर में सीआईआई एकेडमी की स्थापना की जाएगी. सीएम ने घोषणा की यहां सरकार एकेडमी के लिए भवन और स्ट्रक्चर देगी. इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में पहचाना जाएगा. अगले साल जनवरी में इंदौर में ही ग्लोबल इन्वेस्टर मीट भी आयोजित होगा. साथ ही 10 जनवरी को आरएनआई का सम्मेलन भी यहीं किया जाएगा. सीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.