इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान इंदौर में अनलॉक को लेकर कई तरह की गाइडलाइंस जारी की गई है, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर उन गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है. इसे देखते हुए प्रशासन लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. इसी कड़ी में विजय नगर क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित हो रहे जिम पर इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया.
बाहर से बंद जिम में अंदर चल रही थी एक्सरसाइज
बता दें जब प्रशासन और नगर निगम की टीम वहां पर दबिश देने पहुंची तो जिम का गेट बंद था, लेकिन जब टीम ने अंदर जाकर देखा तो उसमें युवक और युवतियां एक्सरसाइज कर रहे थे. जिस पर प्रशासन ने जिम संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कोरोना की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए जिम को सील कर दिया।
बिना अनुमति चल रहे जिम प्रशासन ने की करवाई curfew में बेवजह घूमने वाले लोगों का indore police करा रही कोरोना टेस्ट गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों पर लगातार की जा रही कार्रवाई
इंदौर प्रशासन और नगर निगम के द्वारा लगातार ऐसे संस्थानों पर नजर रखी जा रही है, जो बिना अनुमति काम कर रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तकरीबन 50 से अधिक संस्थानों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और यह कार्रवाई आने वाले दिनों में जारी रहेगी.