इंदौर : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के (social media content) कंटेंट को लेकर याचिका दायर की गई थी. आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ (MP High Court, Indore Bench) में उस पूरे मामले को लेकर सुनवाई हुई. इस पूरे मामले में सुनवाई करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ एडवोकेट विवेक तन्खा (Rajya Sabha MP Vivek Tankha) इंदौर पहुंचे थे और उन्होंने हाईकोर्ट के समक्ष विभिन्न मामलों में पैरवी करते हुए अपना पक्ष रखा.
सोशल मीडिया एवम व्हाट्सएप कंटेंट को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ (MP High Court Indore Bench) में एक याचिका पर सुनवाई चल रही है. सोशल मीडिया में बढ़ती अश्लीलता (vulgarity), साम्प्रदायिक हिंसा (communal violence) से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री, सरकार, राजनितिक दलों-नेताओं, जानीमानी हस्तियों, संस्थाओं और व्यक्ति विशेष के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी, सामग्री का प्रसार आदि विषयों को लेकर याचिका दायर की गई थी.
सिर्फ परम्परा नहीं है विवाह की रस्में, जानिये इनका वैदिक, वैज्ञानिक और सामाजिक महत्व