मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Election 2022: चुनाव की रौनक से इंदौर के बाजार हुए गुलजार, बढ़ी बिक्री, प्रचार सामग्री की कीमतों में उछाल - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावों की सरगर्मी है, ऐसे में सबसे जरूरी माने जाने वाली दुकानें गुलजार हो चुकी हैं. दरअसल ये दुकानें हैं चुनाव सामग्री की. तरह-तरह की प्रचार सामग्री चुनाव लड़ने वाले सरपंच जिला पंचायत और जनपद के प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. वहीं महापौर के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद इंदौर में दुकानों से प्रदेश भर में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री जमकर बेची जा रही है. (MP Election 2022) (Market buzzing with promotional material)

Market buzzing with promotional material
प्रचार सामग्री से गुलजार हुए बाजार

By

Published : Jun 15, 2022, 9:58 AM IST

इंदौर।सोशल मीडिया के वर्तमान दौर में भी जमीनी प्रचार ही सबसे असरदार है. चुनावों को लेकर प्रचार सामग्री की दुकानें खुल गई हैं. इंदौर के राजवाड़ा समेत आसपास के इलाकों में ऐसी करीब एक दर्जन दुकानें हैं जो थोक एवं फुटकर प्रचार सामग्री आर्डर का तैयार करने के साथ ही फुटकर बिक्री करती हैं. लिहाजा इंदौर के ग्रामीण अंचल समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में बड़ी मात्रा में प्रचार सामग्री इंदौर से भेजी जाती है. इस बार नगरीय निकाय चुनावों के पहले पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इसलिए पहली बार इन दुकानों पर पंचायतों के चुनाव के लिए प्रचार सामग्री तैयार हुई है.

प्रचार सामग्री से गुलजार हुए बाजार

आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री को प्राथमिकता:इन दुकानों में चश्मा, गिलास समेत अन्य चुनाव चिन्ह मौजूद हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक भी हैं जो पंचायत चुनाव लड़ने के लिए सीमित मात्रा में प्रचार सामग्री चाहते हैं. लेकिन महापौर के चुनाव घोषित होते ही दुकानदारों की प्राथमिकता अब महापौर के चुनाव की प्रचार सामग्री है. इसलिए सरपंच पद के उम्मीदवारों द्वारा दिए गए ऑर्डर के स्थान पर महापौर के दावेदारों के लिए प्रचार सामग्री तैयार की गई है. यह पहला मौका है जब इंदौर में थोक विक्रेताओं ने आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री को प्राथमिकता दी है. क्योंकि अब इन दुकानों पर आम आदमी पार्टी के प्रचार संबंधित सामग्री को खरीदने वाले ग्राहकों की भी बड़ी संख्या है.

MP में भाजपा के महापौर की उम्मीदवारी में नए चेहरों पर दांव, आधी आबादी की बड़ी हिस्सेदारी

महंगे दामों में बिक रही प्रचार सामग्री:इस बार पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) की सामग्री में स्टीकर, गमछे, टोपी, छोटे झंडे और पंपलेट शामिल हैं. यह सरपंच पद के प्रत्याशियों द्वारा सीमित मात्रा में तैयार कराए गए हैं. इसके अलावा यदि चुनाव चिन्ह एक जैसे हैं तो अन्य पंचायतों के दावेदारों को भी यह सामान सप्लाई हुआ है. हालांकि अब चुनावी रंग जिलों में जमने लगा है तो प्रचार सामग्री के दुकानदारों की भी कोशिश है कि बीते 2 सालों में जो चुनाव नहीं हुए उनमें अब प्रचार सामग्री की बिक्री करके नुकसान की भरपाई कर ली जाए. यही वजह है कि प्रचार सामग्री को इस बार तुलनात्मक रूप से महंगे दामों पर बेची जा रही है.

(MP Election 2022) (Market buzzing with promotional material)

ABOUT THE AUTHOR

...view details