मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP E Transport City इंदौर के नाम होगी एक और उपलब्धि, बनेगा देश का पहला ई ट्रांसपोर्ट फ्रेंडली शहर, जानिए क्या होगा फायदा - Indore free charging system

इंदौर शहर के नाम अब एक उपलब्धि होने जा रही है, दरअसल शहर अब छक्का लगाने की तैयारी में है. यहां 123 जगहों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान है. शहर में अभी 40 इलेक्ट्रानिक बसें चल रही हैं. 80 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी की जा रही है. Electric vehicles charging Station, indore clean city, Indore E Transport Friendly City, MP E Transport City

Electric vehicles charging Station
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

By

Published : Aug 26, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 8:26 AM IST

इंदौर।देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहला ई-ट्रांसपोर्ट फ्रेंडली शहर बनने जा रहा है. यहां अब बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने के कारण इस साल 123 चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने जा रहे हैं. इतना ही नहीं शहर में नई 80 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी और इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए लोडिंग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शहर में निशुल्क चार्जिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण अब दोपहिया चार पहिया और अन्य लोडिंग वाहन चालक विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कीमतों के लिहाज से महंगे होने के बावजूद शहर में इनके चार्जिंग के लिए सार्वजनिक व्यवस्था नहीं है. लिहाजा अब अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 123 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है.(Electric vehicles charging Station) (indore clean city) (Indore E Transport Friendly City) (MP E Transport City)

इंदौर बनेगा ई ट्रांसपोर्ट फ्रेंडली शहर

मिनटों में चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन: इसके लिए तीन अलग-अलग एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहर में 3 प्रमुख स्थानों पर 4 चार्जिंग किओस्क स्थापित किए हैं. इसमें शहर के प्रमुख व्यवसायिक एवं परिवहन क्षेत्र विजय नगर में सबसे महत्वपूर्ण चार्जिंग प्वाइट तैयार किया जा रहा है. यहां सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन मिनटों में चार्ज हो सकेंगे. एआईसीटीएसएल प्रमुख नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के मुताबिक शहर में 40 बसें इलेक्ट्रिक से चल रही हैं. इसके लिए पहले से राजीव गांधी सर्किल पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था है. अब शहर में 80 नई इलेक्ट्रिक बस में बुलाई जा रही हैं. जो शहर के विभिन्न रूटों पर चलेंगी. E(Electric vehicles charging Station) (indore clean city) (Indore E Transport Friendly City)

निशुल्क चार्जिंग व्यवस्था: इन बसों को मौके पर ही चार्ज करने के लिए विभिन्न स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे. प्रतिभा पाल के मुताबिक बारिश के बाद चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की गति बढ़ेगी. लोग प्रदूषण करने वाले वाहनों के विकल्प के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना सकें इसके लिए इंदौर में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. रोजगार के लिहाज से खरीदे जाने वाले वाहनों को एमआई जारी रहने तक नि:शुल्क चार्जिंग की व्यवस्था रहेगी. ऐसे व्यवसायिक वाहन नगर निगम अथवा शहर के किसी भी चार्जिंग पॉइंट से अपने वाहन निशुल्क चार्ज कर सकेंगे.(Electric vehicles charging Station) (indore clean city) (Indore E Transport Friendly City)

इंदौर में शिक्षक ने तैयार किया इलेक्ट्रिक कार का स्वदेशी मॉडल

एयर क्वालिटी इंडेक्स पर फोकस:देश का सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार शहर के पर्यावरण पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए इंदौर में पहले से ही उद्योगों से निकलने वाला धुआं एवं अवशेषों को नियंत्रित किया गया है. प्रदूषण करने वाली कोयले की भट्टी को भी बंद किया गया है. शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे प्रयासों के फलस्वरूप अब इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य में प्राथमिकता देने की तैयारी है. इससे स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर छक्का लगा सकेगा. (Electric vehicles charging Station) (indore clean city) (Indore E Transport Friendly City).

Last Updated : Aug 26, 2022, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details