इंदौर।देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहला ई-ट्रांसपोर्ट फ्रेंडली शहर बनने जा रहा है. यहां अब बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चलने के कारण इस साल 123 चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने जा रहे हैं. इतना ही नहीं शहर में नई 80 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी और इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए लोडिंग इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए शहर में निशुल्क चार्जिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण अब दोपहिया चार पहिया और अन्य लोडिंग वाहन चालक विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कीमतों के लिहाज से महंगे होने के बावजूद शहर में इनके चार्जिंग के लिए सार्वजनिक व्यवस्था नहीं है. लिहाजा अब अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 123 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है.(Electric vehicles charging Station) (indore clean city) (Indore E Transport Friendly City) (MP E Transport City)
मिनटों में चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन: इसके लिए तीन अलग-अलग एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. शहर में 3 प्रमुख स्थानों पर 4 चार्जिंग किओस्क स्थापित किए हैं. इसमें शहर के प्रमुख व्यवसायिक एवं परिवहन क्षेत्र विजय नगर में सबसे महत्वपूर्ण चार्जिंग प्वाइट तैयार किया जा रहा है. यहां सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन मिनटों में चार्ज हो सकेंगे. एआईसीटीएसएल प्रमुख नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के मुताबिक शहर में 40 बसें इलेक्ट्रिक से चल रही हैं. इसके लिए पहले से राजीव गांधी सर्किल पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था है. अब शहर में 80 नई इलेक्ट्रिक बस में बुलाई जा रही हैं. जो शहर के विभिन्न रूटों पर चलेंगी. E(Electric vehicles charging Station) (indore clean city) (Indore E Transport Friendly City)