मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Chunav 2022: टिकट वितरण से असंतुष्ट महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, फूट-फूट कर रोईं बीजेपी महिला कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी में पार्षदों के टिकट वितरण को लेकर कई महिला कार्यकर्ता नाराज हैं. भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ही पार्टी के कई दावेदार अपना गुस्सा जताने भाजपा कार्यालय पहुंचे. (Dissatisfied with ticket distribution in BJP) (MP Chunav 2022)

Dissatisfied with ticket distribution in Indore
इंदौर में टिकट वितरण से असंतुष्ट

By

Published : Jun 21, 2022, 9:51 PM IST

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी में पार्षदों के टिकट वितरण के बाद से कई जगहों पर लोग नाराज है. आलम ये है कि यहां कई वार्ड ऐसे हैं जिनमें भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ही पार्टी के कई दावेदार अपना गुस्सा जताने भाजपा कार्यालय पहुंचे. ऐसी स्थिति बनी कि शुक्रवार रात जब महिला मोर्चा की कई भाजपा नेत्री यहां टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर फूट फूट कर रोने लगी. इतना ही नहीं महिला मोर्चा की इन कार्यकर्ताओं ने संभागीय चयन समिति समेत इंदौर सांसद शंकर लालवानी पर भी समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने के कई आरोप लगाए हैं. (Dissatisfied with ticket distribution in BJP)

टिकट नहीं मिलने से कई कार्यकर्ता नाराज: इंदौर के 85 वार्डों की भाजपा उम्मीदवारों की जो सूची जारी हुई है, उसमें कई दावेदारों को निराश भी होना पड़ा. इसके अलावा महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ता ऐसी थी जो टिकट वितरण में अपनी उपेक्षा से नाराज थी. इस बीच संभागीय भाजपा कार्यालय पर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के पहले ही भाजपा कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान अपनी उपेक्षा से नाराज महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ता यहां फूट-फूट कर रोई. इन्हें अन्य महिलाएं दिलासा देती नजर आई. (MP Chunav 2022)

Girish Gautam Video Viral: जाने चुनाव प्रचार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्यों कहा- मैं राजनीति छोड़ दूंगा

नाराज महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन: वार्ड क्रमांक छह में विरोध की स्थिति ज्यादा दिखी, जहां पार्टी की दो समर्पित कार्यकर्ता और दावेदारों के बीच टिकट वितरण को लेकर घमासान देखा गया. यहां संध्या यादव को टिकट मिलने से नाराज महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण का जमकर विरोध किया. इस दौरान महिलाएं सांसद शंकर लालवानी को भी बुरा भला बोलते नजर आईं. इसके अलावा कई महिलाएं ऐसी थी, जिन्होंने अब भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ ही निर्दलीय मोर्चा संभालने का ऐलान कर दिया. हालांकि पार्टी के उम्मीदवार का कहना था कि महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का असंतोष क्षणिक है, जो पार्टी के नेताओं द्वारा नियंत्रित कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा भाजपा एक परिवार है जिसमें सभी मिलजुल कर चुनाव लड़ेंगे. विरोध जैसी स्थिति चुनाव तक नहीं रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details