इंदौर।मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस के इस फैसले पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी चुटकी ली है. भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि, कमलनाथ के मामले में क्या फैसला हुआ है इसके बारे में दिग्विजय सिंह से पूछ लो. (Kailash Vijayvargiya targeted on Kamal Nath)
भारत अटल है: भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा दुनिया की राजनीतिक में भारत की साख अलग है. यूक्रेन युद्ध पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया दो भागों में बंट गई है लेकिन भारत अटल है. भारत ने विश्व को संदेश दिया है कि युद्ध समस्या का हल नहीं है.