इंदौर। राज्य सायबर सेल ने पिछले दिनों दो नाइजीरियन को एक के बाद एक गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों से राज्य सायबर पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ के दौरान कई अहम जानाकारियां पुलिस को मिली हैं . पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि सबसे ज्यादा नाइजीरियन तेलंगाना की जेल में बंद हैं.
पकड़े गए नाइजीरियन ठगों के अहम खुलासे
साइबर सेल ने एक महिला और एक कैप्टन के साथ हुई 35 लाख और ₹65 लाख की ठगी के मामले में दिल्ली से विज्डन और संडे नामक दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. दोनों अभी पुलिस रिमांड पर है. पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, तो कई जानकारियां मिली. उन्होंने बताया कि उनके कई साथी भारत की जेलों में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक 500 से ज्यादा नाइजीरियन फ्रॉड के मामले में भारत की जेलों में बंद हैं. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.
सबसे अधिक ठग तेलंगाना की जेलों में बंद
राज्य साइबर सेल जितेन जी ने बताया कि देश भर की जेलों में 500 से अधिक नाइजीरियन बंद हैं. लेकिन सबसे अधिक तेलंगाना की जेलों में हैं. सबसे अधिक ठगी के शिकार वहीं के लोग हुए हैं. पूछताछ में भी दोनों आरोपियों ने यह जानकारी राज्य साइबर सेल की टीम को दी है. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों से राज्य साइबर सेल की टीम गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है.
व्यापार के नाम पर लेते हैं वीजा