इंदौर।चोरी की घटनाओं के साथ ही ट्रक कटिंग आदि जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर पुलिस सक्रिय है. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जेल रोड इंदौर पर चोरी के मोबाइल बेचने के लिए एक व्यक्ति खडा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस डालर मार्केट के पास नावेल्टी मार्केट के सामने वाली गली कृष्णा मोबाइल एसेसरीज के कार्नर के पास पहुंची. पुलिस ने वहां फैजान रईस को पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से 100 मोबाइल फोन जब्त किए. इनकी कीमत 11 लाख रुपए बताई गई है.
कंजर गिरोह से लिए थे मोबाइल :पूछताछ में आरोपी फैजान ने बताया कि ये मोबाइल कंजर गिरोह ने ट्रक कटिंग कर चुराये थे, जो सस्ते दामों में बेचने के लिए मुझे दिये गये थे. इसी के साथ कुछ मोबाइल निजामाबाद (तेलगांना) से संबंधित हैं.आरोपी से मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में हुई ट्रक कटिंग के बारे में पूछताछ की जा रही है.