ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 4 July 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आपको अपने उग्र स्वभाव और जिद्दी व्यवहार पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. परिश्रम के बाद निर्धारित सफलता नहीं मिलने से मन में चिंता रहेगी. शारीरिक स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा. यात्रा के लिए योग्य समय नहीं है. संतान को लेकर चिंता रहेगी. किसी भी मामले में बिना विचारे काम करने से हानि ही होगी. कार्यक्षेत्र में आज विशेष सफलता का दिन नहीं है.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:आज आज लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास आपके पास होगा. नए काम, नए रिश्ते की शुरुआत के लिए समय अनुकूल नहीं है. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ बातचीत में व्यवहार संयमित रखें.
मिथुन राशि:दिन की शुरुआत से ही ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव करेंगे. तेजी से बदलते हुए विचार लव-लाइफ में आपको उलझनपूर्ण स्थिति में रखेंगे. नए काम, नए रिश्ते की शुरुआत कर सकेंगे. मित्रों सगे-संबंधियों और पड़ोसियों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे..
ये भी पढ़ें:लव, किस्मत, पैसा मिलेगा सिर्फ इन राशियों को, देवगुरु के राशि परिवर्तन से
कर्क राशि:आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मनमुटाव हो सकता है. इगो से फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की भावनाओं को चोट पहुंचेगी. असंतोष की भावना से मन चिंतित रहेगा. किसी तरह का गलत काम ना करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बाहर खाने-पीने में लापरवाही ना करें.
सिंह राशि:आज लव-लाइफ में आत्मविश्वास और त्वरित निर्णय लेकर आगे बढ़ सकेंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाणी, व्यवहार में उग्रता से फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ इगो का टकराव होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में मधुरता का अनुभव होगा.
बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से जानें कैसा बीतेगा ये सप्ताह, इस उपाय से होंगे मालामाल
कन्या राशि: शारीरिक अस्वस्थता के साथ-साथ मानसिक चिंता में वृद्धि होगी. आंख में दर्द की शिकायत होगी. उग्रवाणी और इगो के टकराव से फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ झगड़े या विवाद की स्थिति बन सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. आकस्मिक धन खर्च होगा. आज केवल अपने काम से काम रखें.
तुला राशि:आज लव-लाइफ में नई और सकारात्मक शुरुआत होगी. आज विविध क्षेत्र में लाभ मिलने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मुलाकात और धार्मिक, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर मनोरंजन में दिन बीतेगा. गृहस्थ जीवन में सुख और शांति का अनुभव होगा. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. अविवाहितों का रिश्ता पक्का होने की संभावना बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें:महादेव का अनोखा धाम, यहां लंकापति रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाए थे अपने 9 सिर
वृश्चिक राशि:आज आपके सभी काम निर्विघ्न पूरे होंगे. आज लव-लाइफ में आनंद छाया रहेगा. मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आज फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों बड़ों से लाभ मिलेगा. हालांकि दोपहर के बाद मन किसी बात की चिंता में रह सकता है.
धनु राशि: आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. मन में किसी बात की चिंता रहेगी. नए काम, नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है. किसी भी कार्य में सफलता मिलने में विलंब आ सकता है. विरोधी के साथ विवाद में ना पड़ें. आज जोखिम लेने से बचें.
मकर राशि: आज लव-लाइफ में नकारात्मक विचार हावी ना होने दें. क्रोध को काबू में रखने से बहुत सी आफतों से बच जाएंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ संबंध खराब होगा. अचानक किसी यात्रा का संयोग बन सकता है. नए काम नए रिश्ते की शुरुआत के लिए समय अनुकूल नहीं है. खान-पान पर विशेष ध्यान रखें. अन्यथा स्वास्थ्य खराब होगा.
कुंभ राशि:आज लव-बर्ड्स आनंद-उत्साह से भरपूर रहेंगे. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. काम में सफलता मिलेगी. उत्साह और उमंग होने से काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. स्वीटहार्ट से मिल सकेंगे और रोमांस के पल बिता सकेंगे. कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा. समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे. स्वादिष्ट भोजन और सुंदर वस्त्र पहनने का अवसर मिलेगा.
मीन राशि:दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के कारण लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आपका क्रोध आपकी वाणी और व्यवहार में दिख सकता है. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. अस्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता बनाए रख सकेंगे. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने से लव-बर्ड्स को प्रसन्नता होगी.
Guru Rashi Parivartan : इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से