सितारे कब अपनी चाल बदल लें, किस ग्रह की किस राशि पर दृष्टि पड़ जाए और कब किस राशि की किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. आज की राशिफल में मेष, वृष और मिथुन तीन ऐसे राशिफल वाले जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने आज इन राशि के जातकों को लेकर बड़ी बात कही है.(Monday Ka Rashifal) (Daily Rashifal 17 October 2022)(Monday Jyotish Guru Rashifal)
मेष राशि:मेष राशि के जातकों की बात करें तो मेष राशि वाले जातकों में मंगल और गुरु की दृष्टि पड़ रही है, जिससे कोई भी किसी भी प्रकार का कार्य इस राशि के जातक करेंगे तो कार्य का परिणाम उत्तम रहेगा, जो जातक पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे तो उन्हें उत्तम फल की प्राप्ति होगी, व्यापारियों का व्यापार से लाभ के योग बनेंगे, घर में सुख शांति का अनुभव होगा, विद्यार्थी जन सुबह उठकर ठंडा जल ग्रहण कर, अध्ययन करें तो उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे, साथ ही अपने माता-पिता व बड़ों को प्रणाम करें जिससे बड़ों के आशीर्वाद से सभी कार्य सिद्ध होंगे.(Aaj ki Lucky Rashiyan)
Aaj Ka Panchang 17 October: राधा कुंड स्नान आज, भूल से भी ना करें ये काम, जानें शुभ चौघड़िया, मूल और शुभ अंक
वृष राशि: वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो वृष राशि वाले जातकों का समय मिलाजुला रहेगा, घर परिवार में सभी सदस्यों में मेल मिलाप उत्तम रहेगा, पूजा पाठ में मन लगेगा, मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर लाल फूल और लड्डू चढ़ाएं, हनुमान चालीसा का पाठ करें, तो समस्त कार्य हनुमान जी की कृपा से पूर्ण होंगे, व्यवसाय में व्यापारियों का उतार-चढ़ाव के साथ धन आगमन बना रहेगा, विद्यार्थी हनुमान जी के पास शाम के समय घी का दीपक जलाकर आरती करें तो उनका सारा कार्य सिद्ध होगा.
Horoscope For 17 October: मेष राशि के जातकों के लिए सोमवार लाएगा खुशियां, जानें क्या कहता है आपका भाग्य
मिथुन राशि:मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो मिथुन राशि वाले जातकों का समय उत्तम रहेगा, घर परिवार में खुशहाली बनी रहेगी, घर में मेहमानों की आने की संभावना है. घर में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे, व्यापारियों का व्यवसाय उत्तम रहेगा, धन का आगमन बना रहेगा, विद्यार्थी गणेश जी की आरती करें तो अध्ययन में मन लगेगा, सभी कार्य पूर्ण होने की संभावना है.