इंदौर। पुलिस की लापरवाही भरा मामला सामने आया है. छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पहुंची एक युवती की शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की. बल्कि युवती जिन लोगों की शिकायत लेकर पहुंची थी. पुलिस ने उसके साथ उनका राजीनाम करवा दिया. इसके अलावा युवती का साथ देने वाले लड़कों को सलाखों के पीछे डाल दिया
छेड़छाड़ की शिकायत करने थाने गई थी पीड़िता, पुलिसवालों ने करा दिया समझौता
इंदौर पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची एक युवती की पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. बल्कि उलटा युवती का बदमाशों से समझोता करने का दवाब बनाया गया.
पुलिस से मदद न मिलने पर युवती ने पूरा मामला इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने पीड़ित युवती को थाने पर बुलाकर एफआईआर दर्ज की. मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक कैफे का है, जहां युवती अपने दोस्तों का इंतज़ार कर रही थी. उसी कैफे में बैठे तीन युवक लड़की को अकेला देखकर उसके पास गए और उससे अश्लील बातें करने लगे. जबकि बदमाशों ने उसके दोस्तों के साथ मारपीट भी की.
युवती का आरोप है कि पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के जगह उसके दोस्तों को अंदर कर दिया और उस पर जबरजस्ती राजीनामा करने का दबाव बनाया बनाया. वही लसूड़िया थाने के टीआई संतोष दूधी का कहना है कि पीड़ित की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पकड़ लिया गया है. जिन पुलिसवालों ने कार्रवाई नहीं की है उसकी जांच की जा रही है.