मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विधायक की दरियादिली, कुपोषित बच्ची का इलाज कराने का किया वादा - परिजनों की दुखभरी दास्तां

इंदौर की देपालपुर विधानसभा के विधायक विशाल पटेल ने जन्म से दिव्यांग और कुपोषित बच्ची जिसे उसके माता-पिता गोद में लेकर गुजर रहे थे. विधायक की इन पर जैसे ही नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत 20 हजार की राशि खाते में डलवाई और बच्ची के पूरे इलाज की जिम्मेदारी भी ली.

MLA Vishal Patel helped malnourished girl
परिजन से बात करते विधायक विशाल

By

Published : Dec 21, 2019, 9:52 PM IST

इंदौर।देपालपुर विधानसभा के विधायक विशाल पटेल ने एक कुपोषित बच्ची के लिए 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी है. वहीं उसके इलाज का जिम्मा भी विधायक ने लिया है. विधायक गौतमपुरा के कांग्रेस नेता के जन्मदिवस समारोह से लौट रहे थे तभी उनकी नजर इस कुपोषित बच्ची पर पड़ी, विधायक ने तुरंत उसके पिता को बुलाकर उसकी मदद करने का फैसला लिया.

देपालपुर के दरियादिल विधायक

बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र 4 साल है और जन्म से ही कुपोषित और दिव्यांग है. बच्ची के इलाज के लिए इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद तक गए लेकिन गरीबी की वजह से इसका इलाज नहीं हो सका.

विधायक के पूछने पर बच्ची की मां ने कहा कि मेरी बेटी आम आम बच्चों की तरह नहीं है उसकी हालत बहुत खराब है. तीन-चार दिन से तो सोई भी नहीं है. नींद की गोली देकर उसे सुलाना पड़ता है. हम मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं और हमारी स्थिति ऐसी नहीं है कि इसके इलाज का खर्चा उठा पाएं. बच्ची के परिजन 4 साल से उसके इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे.

परिजनों की दुखभरी दास्तां सुनकर विधायक विशाल पटेल ने तुरंत ही उनकी मदद करने की ठान ली और बच्ची के पिता के अकाउंट में मदद के लिए 20 हजार रूपए की राशि ट्रांसफर करवाई. इतना ही नहीं विधायक ने बच्ची का पूरा इलाज करवाने का भी वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details