इंदौर। महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने नाबालिग से पहले दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान नाबालिग युवती गर्भवती हो गई और मां बन गई. लेकिन इसके बाद भी युवक ने नाबालिग से शादी नहीं की और इसी दौरान नाबालिक दूसरी बार गर्भवती हो गई. युवक ने नाबालिग का गर्भपात करा दिया और छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत आजाद नगर पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मां बनी दुष्कर्म पीड़िता: आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी लड़की को अगवा कर अपने साथ ले गया और उसकी आबरू लूटी. दुष्कर्म पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया और दोबारा वह गर्भवती हो गई. आरोपी ने उसका गर्भ गिरवा दिया, पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा, पीड़िता ने अब पुलिस की शरण ली है.