मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PUBG खेलने के दौरान हुई दोस्ती, जन्मदिन मनाने नाबालिग पहुंची अमृतसर

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की अपने परिवार को बताए बिना PUBG फ्रेंड का जन्मदिन मनाने अमृतसर पहुंच गई, जिसे इंदौर पुलिस ने उसके PUBG फ्रेंड के साथ अमृतसर से अपने संरक्षण में लिया है.

Friendship during playing PUBG
PUBG फ्रेंड का जन्मदिन मनाने नाबालिग पहुंची अमृतसर

By

Published : Sep 19, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 8:33 PM IST

इंदौर।भले ही सरकार ने PUBG पर बैन लगा दिया हो पर अभी भी इसके साइड इफेक्ट के मामले कम नहीं हो रहे हैं. PUBG खेलने के दौरान देशभर में कई हादसे सामने आए हैं, वहीं इंदौर में एक ऐसा मामले सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की PUBG खेलने के दौरान हुई दोस्ती को निभाने के लिए इंदौर से अमृतसर पहुंंच गई, जिसे इंदौर पुलिस ने अमृतसर से युवके के साथ लाकर अपने संरक्षण में रखा है.

PUBG फ्रेंड का जन्मदिन मनाने नाबालिग पहुंची अमृतसर

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने अपने साथ किसी भी तरह के अपराध होने से इनकार किया है, उसने कहा कि वह अपनी मरजी से गई थी और लौट कर खुद आ जाती. मामले में पुलिस विभाग ने लड़की का पता लगाने वाले अधिकारियों को इनाम भी दिया है. फिलहाल दोनों की ही जमानत हो गई है, लेकिन पुलिस इस मामले के और भी एंगल की जांच कर रह रही है.

बताया जा रहा है, मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की की दोस्ती PUBG खेलने के दौरान अमृतसर में रहने वाले एक युवक से हुई थी. गेम के माध्यम से ही दोनों का नंबर आदान-प्रदान हुआ और फिर नंबर के माध्यम से दोनों की आपस में बातचीत होने लगी. बातचीत गहरी दोस्ती में बदली और नाबालिग इंदौर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर अमृतसर पहुंच गई. जैसे ही नाबालिग के गायब होने की सूचना परिजनों को लगी तो उन्होंने तत्काल मल्हारगंज पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने लड़की को अमृतसर में ट्रैक किया और वहां से अपने संरक्षण में इंदौर लेकर आई.

बता दें इंदौर में इसके पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. अभी कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन गेम के चक्कर में एक नाबालिग युवक ने एक युवती की हत्या तक की वारदात को अंजाम दे दिया है. हालांकि समय-समय पर इंदौर पुलिस इस तरह के एडवाइजरी भी जारी करती रहती है. लेकिन उसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं.

Last Updated : Sep 19, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details