मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संघर्ष में बदला मामूली विवाद, कई घायल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - आजाद नगर थाना क्षेत्र इंदौर

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और कई लोगों को घायल कर दिया. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अब जांच की बात कह रही है.

Minor dispute turned into conflict in Azad Nagar police station area of Indore
संघर्ष में बदला मामूली विवाद

By

Published : Oct 25, 2020, 12:57 AM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और कई लोगों को घायल कर दिया. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अब जांच की बात कह रही है. घटना मामूली सी कहासुनी से शुरू हुआ और देखते ही देखते दो पक्षों के विवाद में बदल गया, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

संघर्ष में बदला मामूली विवाद

बताया जा रहा था कि 2 बच्चे घर के बाहर पतंग उड़ा रहे थे, पतंग उड़ाने की बात को लेकर दोनों ही बच्चों में विवाद हुआ. इन बच्चों के विवाद में दोनों परिवार के बड़े लोग कूद पड़े और मामूली विवाद इतना बड़ा रूप ले लिया कि दोनों ही पक्षों में जमकर हाथापाई व मारपीट हो गई. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से चाकू व हथियार के साथ दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.

लगातार शहर में जिस तरह से घटना सामने आ रही है, उससे निश्चित तौर पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शहर में गैंगवार जैसे हालात बनते जा रहे हैं, बदमाशों और अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details