इंदौर।सोशल मीडिया पर एक नाबालिक बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट और घिनौना कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है. बच्चें के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस ने एक आरोपी मुख्त्यार को गिरफ्तार किया है. जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
कपड़े उतरवाकर नाबालिग को बेरहमी से पीटने का वीडियो हुआ वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार - हिन्दी न्यूज
इंदौर में एक नाबालिक बच्चें के साथ बेरहमी से मारपीट और घिनौना कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है. बच्चें के साथ मारपीट कर रहे लोगों ने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
मामला शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भूमाफिया मुख्त्यार के बेटे पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था. जिसका बदला लेने के लिए भूमाफिया और उसके अन्य साथियों द्वारा एक नाबालिक बच्चे का अपहरण कर उसे बंधक बनाया और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. जबकि पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल फरियादी की तलाश कर मामले में अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी मुख्तियार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी पर एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते आरोपी पर कार्रवाई नहीं होती.