इंदौर।प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की फसलों का भारी नुकसान पहुंचा है. इंदौर जिले में भी लगातार बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हुई. जिसके बाद प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने खेतों का निरीक्षण कर खराब हुई फसलों का जायजा लिया.
मंत्री उषा ठाकुर ने किया फसलों का निरीक्षण, कहा-मुसीबत के वक्त में सरकार किसानों के साथ - बारिश से फसले खराब
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने आज भारी बारिश के बाद किसानों की फसलों का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों से फसलों का बीमा कराए जाने की मांग की है. मंत्री ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में सरकार किसानों के साथ खड़ी है.
![मंत्री उषा ठाकुर ने किया फसलों का निरीक्षण, कहा-मुसीबत के वक्त में सरकार किसानों के साथ indore news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8601942-thumbnail-3x2-picdfgg.jpg)
मंत्री उषा ठाकुर के साथ कृषि संबंधित जानकार भी मौजूद थे. उषा ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान किसानों से कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है और वे हमेशा से की किसानों के साथ खड़ी है. जल्द ही किसानों का सर्वे कराया जाएग. इसके आलावा मंत्री ने किसानों से कहा कि वह 31 अगस्त तक फसल बीमा योजना के तहत अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा ले. ताकि सरकार की बीमा योजना का लाभ हर किसान को मिल सके.
उषा ठाकुर ने कहा कि इस बीमा योजना के तहत पंजीकृत किसानों को नुकसान की भरपाई भी हो सकेगी. उन्होंने किसानों से कहा कि वे चिंता ना करें प्रदेश की सरकार हर मुसीबत में उनके साथ खड़ी है. क्योंकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुद किसान है. इसलिए वे किसानों का दर्द समझते हैं.