इंदौर। इंदौर के आंखफोड़वा कांड में आंखों की रोशनी गवां चुके 11 में से चार मरीजों का शंकरा हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने दोबार ऑपरेशन किया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का दावा है कि दोबारा ऑपरेशन के बाद इन चारों मरीजों की आंखों की रोशनी लौटने लगी है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों का इलाज उचित ढंग से कराया जा रहा है और अब मरीजों की सेहत में सुधार भी दिखाई देने लगा है, जबकि लापरवाही करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि इस पूरे मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है. जिस अस्पताल में प्राइवेट ऑपरेशन के बाद दो मरीजों की आंखें निकाल ली गई थी, उसी अस्पताल में 8 अगस्त को ऑपरेशन किया गया है. मंत्री ने कहा कि संयुक्त नेतृत्व में बनी सात सदस्यों की जांच कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है और इस रिपोर्ट के बाद और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.