मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मुआवजे के मुद्दे पर सचिन यादव की ईटीवी भारत से बात, केंद्र ने नहीं की मदद, हम अन्नदाता के साथ - कृषि मंत्री सचिन यादव

प्रदेश में इस बार हुई अतिवृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के किसानों को हुआ है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक प्रदेश के किसानों की 60 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा की फसल प्रभावित हुई है. प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने मुआवजे के मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत की.

कृषि मंत्री सचिन यादव

By

Published : Nov 19, 2019, 5:51 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में इस बार भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. इस तबाही से सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के किसानों का हुआ. अतिवृष्टि से नष्ट हुई प्रदेश के किसानों की फसलों का मुआवजा अब तक किसानों को नहीं मिल पाया है. जिस पर सूबे में सियासत भी जमकर हो रही है. प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने फसलों के मुआवजे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कृषि मंत्री सचिन यादव

केंद्र सरकार नहीं कर रही प्रदेश सरकार की मदद
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में अतिवर्षा हुई है जिसके चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों की फसले प्रभावित हुई है. सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में 16 हजार करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुरोध के बाद केंद्रीय टीम केवल दो बार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गयी है. मुख्यमंत्री ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अतिवृष्टी के मामले में मुलाकात की है. उन्हें सरकार की तरफ से मेमोरेंडम भी सौंपा गया लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए केंद्र के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

कर्नाटक और बिहार को मिली राहत राशि, तो MP क्यों नहीं
सचिन यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि कर्नाटक और बिहार को केंद्र सरकार द्वारा राशि दे दी जाती है. लेकिन जब मध्य प्रदेश के हिस्से की बारी आती है तो वह उसे अभी तक नहीं दी गई. सचिन यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदेश के किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश के सभी अन्नदाताओं के साथ सरकार खड़ी है और किसी भी स्थिति में इस संकट के समय से किसानों को उभारा जाएगा.

अतिवृष्टि पर राजनीति न करे प्रदेश के बीजेपी सांसद
प्रदेश के बीजेपी सांसदों से भी सचिन यादव ने अपील की राजनीति करने के बहुत से अवसर आएंगे. लेकिन आज का समय राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश की विकट समस्या में प्रदेशवासियों के आंसू पहुंचने का है. सचिन यादव ने सांसदों से कहा कि वह प्रदेश सरकार के साथ आएं और प्रदेश के हक की लड़ाई के लिए केंद्र सरकार से लड़े. प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों को कर्जमाफी के मुद्दे पर किसानों के हक की लड़ाई लड़नी चाहिए.

60 लाख से भी ज्यादा फसलें हुई प्रभावित
सचिन यादव ने कहा कि कृषि मंत्रालय की तरफ से आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अतिवृष्टि से 60 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा की फसलें प्रभावित हुई हैं. जिसमें प्रदेश के प्राशासनिक अमले ने बहुत मेहनत की है. प्रदेश में सर्वे के काम में अधिकारियों के द्वारा बरती जा लापरवाही पर सचिन यादव ने कहा कि सरकारी अमले अपनी जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभाने का काम किया है. किसानों की समस्या पर प्रदेश सरकार किसानों के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details