मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नर्मदा की पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद, मंत्री का फूटा गुस्सा - इंदौर

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी अपने गृह नगर इंदौर में उस वक्त गुस्से से लाल हो गए. जब नर्मदा पाइप लाइन फूटने से सड़क पर पानी बह रहा था. पानी बर्बाद होता देख गुस्साएं मंत्री ने एक अधिकारी को सस्पेंड करने की बात कह डाली.

मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Jul 15, 2019, 6:25 PM IST

इंदौर। अपने निर्वाचन क्षेत्र राऊ के दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विधानसभा क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं पर नगर-निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. एक जगह पर नर्मदा पाइप लाइन फूटी होने से सड़क पर पानी बह रहा था. पाइप लाइन फूटी देख गुस्साए मंत्री ने मौके पर मौजूद एक अधिकारी को सस्पेंड करने बात कह डाली. हालांकि, बाद में मंत्री जांच करवाने की बात कहते नजर आए.

नर्मदा की पाइप लाइन टूटने से मंत्री जीतू पटवारी को आया गुस्सा, देखें वीडियो

मंत्री अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण करने निकले थे. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों से उनकी समस्याएं भी पूछी. इसी दौरान धनवंतरी नगर इलाके में नर्मदा की पाइप लाइन फूटने से सड़क पर पानी लगातार बह रहा था. पानी की बर्बादी पर मंत्री पटवारी ने मौके पर ही अधिकारियों को बुलाया और उसे सही करने के निर्देश दिए.

इस प्रकार की अनदेखी और अव्यवस्था देख मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और मौके पर मौजूद एक अधिकारी को सस्पेंड करने के बात करने लगे. हालांकि बाद में मीडिया से चर्चा करते समय जीतू ने कहा कि नर्मदा पाइप लाइन काफी समय से फूटी थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप लाइन ठीक कराना उनकी जिम्मेदारी है. इसलिए इसे जल्द ठीक किया जाए, नहीं तो इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details