इंदौर। शहर के सबसे पुराने और मशहूर शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की अध्यक्षता में हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया. मालवा कला अकादमी द्वारा खेल अवॉर्ड समारोह का आयोजन भी किया गया.
खेल मंत्री जीतू पटवारी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित - मालवा कला अकादमी
इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में खेल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी एवं तुलसी सिलावट ने खिलाड़ियों को खेल अवार्ड से सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेल युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने देश-प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल अवॉर्ड से सम्मानित किया.
जीतू पटवारी ने समारोह में कहा कि मध्यप्रदेश को छोड़कर कई प्रदेशों में इंडोर स्टेडियम है, इसलिए खिलाड़ियों की सुविधा के लिए शहर में एयर कंडिशन इंडोर स्टेडियम बनाये जाने का प्रस्ताव है. वही खेल अवॉर्ड समारोह के आयोजक मनोज वर्मा ने खिलाड़ियों के लिए कई मांगें रखी जिन्हें खेल मंत्री ने पूरा करने का आश्वासन दिया है.