भोपाल।भू माफियों के खिलाफ प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक्शन में नजर आ रही है. इंदौर में गृह निर्माण विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. इंदौर में भू माफिया बड़े स्तर पर सक्रिए थे. जो गड़बड़ी कर प्लाट धारकों के प्लाट किसी और को बेच रहे थे. इन्हीं सब मामलों के देखते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने इंदौर में अधिकारियों के साथ बैठक कर ऐसे सभी मामलों की जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री गोविंद सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक गोविंद सिंह ने अधिकारियों के साथ करीब 5 घंटे तक मैराथन बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हितग्राहियों को उनके प्लाट दिलाये जाएं. इसके अलावा बैठक में शामिल नहीं होने पर सख्ती दिखाते हुए मंत्री ने अलीराजपुर के उपपंजीयक भवरसिंह कोठारी को निलंबित कर दिया.
2 महीनों में करीब 4500 प्लाट धारकों को प्लाट दिलवाए जाएंगे
सहकारिता मंत्री ने माना कि पिछले कई सालों के दौरान गृह निर्माण सोसायटी में बड़ा घोटाला हुआ है. जिसमें अधिकारी भी दोषी हैं. जिन्होंने भू माफियाओ के साथ मिलकर हितग्राहियों का हम मारा है, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जिन प्लाट धाकरों के प्लाट भू माफियाओं ने छीने है ऐसे सभी लोगों के 2 महीनों में करीब 4500 प्लाट वापस किए जाएंगे.
'रामबाई ने माफी मांग ली है'
सीएए कानून का समर्थन कर एक बार फिर सुर्खियों में आई बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के बायन पर गोविंद सिंह ने कहा कि उन्होंने माफी मांग ली है. इसलिए अब इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरुरत नहीं है. किसानों की कर्जमाफी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्जमाफी में थोड़ा समय लग रहा है लेकिन हर एक किसान का कर्जमाफ होगा.