मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में आयोजित होगा प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो, ऑटोमोबाइल सेक्टर की 900 कंपनियां देंगी डेमो - इंदौर इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल एक्सपो 2022 तैयारी शुरू

मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा इंदौर के सुपर कॉरिडोर में 28 से 30 अप्रैल तक इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो 2022 आयोजित किया जा रहा है, इसमें देश-विदेश की 900 कंपनियां पहली बार अपने-अपने वाहनों का डेमो देंगी.(International Automobile expo 2022)

international auto expo 2022
इंदौर में आयोजित होगा इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल एक्सपो 2022

By

Published : Apr 7, 2022, 2:07 PM IST

इंदौर। देश और दुनिया में ऑटोमोबाइल सेक्टर का अब बन चुके इंदौर के पीथमपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो आयोजित होने जा रहा है. मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा इंदौर के सुपर कॉरिडोर में आयोजित ऑटो एक्सपो में देश-विदेश की 900 कंपनियां पहली बार अपने-अपने वाहनों का डेमो देंगी, 28 से 30 अप्रैल तक होने जा रहे इस तीन दिवसीय आयोजन के लिए राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं.(International Automobile expo 2022)

इंदौर में आयोजित होगा इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल एक्सपो 2022

कार कंपनियां सहित अधिकारी होंगे शामिल:इंदौर स्थित पीथमपुर देश का प्रमुख ऑटोमोबाइल सेक्टर है, जहां इस सेक्टर के कई बड़े ब्रांड मौजूद हैं. अब जबकि यहां ऑटो टेस्टिंग ट्रैक के अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियां स्थापित हो चुकी है तो राज्य सरकार की कोशिश है कि दुनिया भर के कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रांड को इस आयोजन का हिस्सा बनाया जाए. लिहाजा मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआईडीसी) के इस भव्य आयोजन में मर्सिडीज, मारुति सहित कई अन्य कार कंपनियां भागीदारी करेंगे. इसके अलावा इन कंपनियों के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और मैनेजमेंट से जुड़े लोग इस आयोजन में शामिल होंगे.

ये भी होंगे एक्सपो का हिस्सा:कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स बनाने वाली कंपनियां जैसे की जेसीबी क्रेन स्पेशलाइज विकल समेत स्वच्छता के काम आने वाली मशीनें इस ऑटो एक्सपो का भी हिस्सा बनेगी. एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोहन सक्सेना के मुताबिक यह आयोजन सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में बीएसएफ केंपस के पास आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सीआईआई श्याम और ऑटोमोटिव कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन इस आयोजन के को-पार्टनर रहेंगे.

दुबई एक्सपो में रणवीर सिंह संग जमकर नाचे BJP मंत्री अनुराग ठाकुर, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में पहला ऑटो एक्सपो:इंदौर और पीथमपुर में पहले से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई बड़ी कंपनियां मौजूद हैं, हालांकि बीते कुछ वर्षों में किसी भी बड़ी कंपनी ने यहां अपनी इंडस्ट्री स्थापित नहीं की है. अब जबकि देश और दुनिया में ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई प्रोडक्शन यूनिट स्थापित हो रही हैं वहीं एक नया इलेक्ट्रिक वाहनों का सेक्टर तैयार हुआ है तो राज्य सरकार की कोशिश है कि सबसे पहले इस सेक्टर को मध्य प्रदेश लाया जाए. जिससे प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर से संबंधित औद्योगिक गतिविधियों को विकसित किया जाए.

सीएम देंगे इस बात पर जोर: इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा करके उन्हें मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इन कंपनियों का एक दिन का टूर ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पर भी होगा, जहां मोटर कार और बाइक की टीम डेमो देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details