मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में तीन जगह भीषण अग्निकांड, लाखों का हुआ नुकसान - इंदौर के इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर दुकान में लगी आग

इंदौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आग लगने की खबर सामने आई है. साथ ही मंदसौर में भी चलती डंपर में आग लग गई. तीन जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है.

Massive fire in MP
एमपी में तीन जगह भीषण अग्निकांड

By

Published : Feb 2, 2022, 4:34 PM IST

इंदौर/मंदसौर।इंदौर में मंगलवार-बुधवार की देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आग लगने की खबर सामने आई है (Massive fire in MP). घटना की जानकारी फ्रायर ब्रिगेड की टीम को मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं मंदसौर के दलोदा थाना क्षेत्र से भी आग लगने की खबर सामने आई. जहां महू-नीमच फोरलेन हाईवे के पास अचानक एक चलती डंपर में आग लग गई. तीनों जगह आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है. (Indore fire in main greed transformer)

मंदसौर में चलती डंपर में लगी आग

मेन ग्रिड ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

इंदौर से जो पहला मामला सामने आया है, वह तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के एमपी बी पावर हाउस का है. जहां मेन ग्रिड ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. आग भीषण होने की वजह से विकराल रूप ले ली. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा कि आठ सौ लीटर फॉर्म और 1,50,000 लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आसपास के इलाकों की पावर को भी कट करना पड़ा. ग्रिड ट्रांसफार्मर की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर दुकान में लगी आग

वहीं दूसरा मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गणपति नसिया रोड पर महेश इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर दुकान का है. जहां आधी रात को दुकान में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक थी कि पूरे दुकान को उसने अपने चपेट में ले लिया. दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान बुरी तरह से जलकर खाक हो गया.

डंपर में लगी आग

मंदसौर के दलोदा थाना क्षेत्र में महू-नीमच फोरलेन हाईवे के पास अचानक चलती डंपर में आग लग गई. डंपर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. किसी तरह डंपर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन डंपर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक डंपर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. दलोदा थाना पुलिस ने बताया कि डंपर बीजेपी नेता आशीष गुप्ता का था और कंस्ट्रक्शन के काम में लगा हुआ था. (Mandsaur fire caught in moving vehicle)

ABOUT THE AUTHOR

...view details