इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र की एक होटल में मैनेजर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाई हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल पूरे ही मामले में खजराना पुलिस जांच में जुटी हुई है.
खजराना के होटल में मिली निजी कंपनी के मैनेजर की खून से लथपथ लाश, जांच में जुटी पुलिस - होटल में मिला शव
खजराना थाना क्षेत्र के रेडिसन चौराहे पर स्थित होटल स्काई में युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. मृतक सचिन शर्मा नेपानगर का मूल निवासी है और जयपुर की किसी निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है.
मामला खजराना थाना क्षेत्र के रेडिसन चौराहे पर स्थित होटल स्काई की है. जहां होटल स्काई के कर्मचारियों ने खजराना पुलिस को सूचना दी कि होटल के कमरा नंबर 2 में किसी युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को मिला की युवक का नाम सचिन शर्मा जो कि नेपानगर का मूल निवासी है और जयपुर की किसी निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है.
पुलिस ने बताया कि मृतक कंपनी के काम से इंदौर आया था और उसने रेडिसन चौराहे स्थित होटल स्काई में रुका हुआ था. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन युवक के शरीर से कई जगह से खून निकल रहा है जिसके कारण कई तरह की आशंका पुलिस को लग रही है. फिलहाल खजराना पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है. वहीं पुलिस ने सचिन के परिजनों को भी फोन कर सूचना दे दी है.