इंदौर।देवास में पुलिस स्टेशन लाए गए एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया था. युवक 32 वर्षीय था. मृतक के परिवार के सदस्य इंदौर निवासी मुकेश छड ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने आरोपों का खंडन किया है. पुलिस का कहना है कि एक मामले में पूछताछ के लिए युवक को औद्योगिक क्षेत्र थाना लाया गया था. मृतक मुकेश इंदौर में किराए के मकान में रहता था. वह मंदसौर जिले के मेलखेड़ा का मूल निवासी था.फेरी लगाकर वह जीवनयापन करता था.
गुस्साए परिजनों का आरोप :गुस्साए परिजन एक अन्य घायल ईश्वर को लेकर परिजन SP ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि पुलिस की मारपीट से मुकेश की मौत हुई है. घायल ईश्वर का कहना है कि हम मसाला बेचने आए थे. पुलिस ने शनिवार को बंद कर जमकर पीटा और रुपयों की मांग की. वहीं, देवास सीएसपी विवेक सिंह चौहान का कहना है कि परिवार के रिश्वत के आरोप बेबुनियाद हैं. चौहान ने कहा कि मृतक मिर्गी का मरीज था और तबीयत खराब होने पर पर उसे परिजनों को सौंप दिया गया था. इस मामले में डॉक्टरों की एक टीम मृतक के शव का पोस्टमार्टम करेगी और उसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एक अन्य घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है. थाने में लगे CCTV के DVR को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर से शार्ट PM रिपोर्ट मंगाई गई है. दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.