मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Death police custody MP देवास में पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों का आरोप, पिटाई की और रिश्वत मांगी, एसपी दफ्तर पर हंगामा - परिजनों का आरोप

मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. प्रदेश के थानों में पुलिस हिरासत में मौत के मामले नहीं थम रहे हैं. अब ऐसा ही मामला देवास से आया है. देवास के औद्योगिक पुलिस थाने में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर पिटाई व रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. Man dies in police custody, Death in police custody, Family serious accused, Beaten and demand bribe, Death police custody Dewas MP

Man dies in police custody
देवास में पुलिस हिरासत में शख्स की मौत

By

Published : Aug 29, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 6:22 PM IST

इंदौर।देवास में पुलिस स्टेशन लाए गए एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया था. युवक 32 वर्षीय था. मृतक के परिवार के सदस्य इंदौर निवासी मुकेश छड ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने आरोपों का खंडन किया है. पुलिस का कहना है कि एक मामले में पूछताछ के लिए युवक को औद्योगिक क्षेत्र थाना लाया गया था. मृतक मुकेश इंदौर में किराए के मकान में रहता था. वह मंदसौर जिले के मेलखेड़ा का मूल निवासी था.फेरी लगाकर वह जीवनयापन करता था.

देवास में पुलिस हिरासत में शख्स की मौत

गुस्साए परिजनों का आरोप :गुस्साए परिजन एक अन्य घायल ईश्वर को लेकर परिजन SP ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि पुलिस की मारपीट से मुकेश की मौत हुई है. घायल ईश्वर का कहना है कि हम मसाला बेचने आए थे. पुलिस ने शनिवार को बंद कर जमकर पीटा और रुपयों की मांग की. वहीं, देवास सीएसपी विवेक सिंह चौहान का कहना है कि परिवार के रिश्वत के आरोप बेबुनियाद हैं. चौहान ने कहा कि मृतक मिर्गी का मरीज था और तबीयत खराब होने पर पर उसे परिजनों को सौंप दिया गया था. इस मामले में डॉक्टरों की एक टीम मृतक के शव का पोस्टमार्टम करेगी और उसकी रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एक अन्य घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है. थाने में लगे CCTV के DVR को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर से शार्ट PM रिपोर्ट मंगाई गई है. दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

khargone के बाद Khandwa में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गृहमंत्री बोले- युवक को थी सांस की बीमारी

इंदौर रेफर किया, रास्ते में मौत :मृतक के एक रिश्तेदार गुड्डू परमार ने आरोप लगाया कि मृतक छड मसाला बेचने देवास गया था. इसी दौरान पुलिस पकड़कर उसे पुलिस थाने ले गई. जहां उससे रिश्वत मांगी गई. एक पुलिसकर्मी ने रविवार को परिवार को फोन कर उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा. क्योंकि उसकी तबीयत खराब हो गई थी. छड को पहले देवास के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में इंदौर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. (Agency- PTI) Man dies in police custody, death in police custody, Family serious accused, Beaten up demand bribe

Last Updated : Aug 29, 2022, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details