मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Malegaon Blast Case: इंदौर के गवाह को NIA कोर्ट ने जारी किया समन, विटनेस ने मध्यप्रदेश पुलिस पर जताया भरोसा - indore latest news

मालेगांव बम धमाका केस के इंदौर के गवाह को NIA कोर्ट ने समन जारी कर तलब किया है, जिसे लेकर विटनेस ने महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा ना लेते हुए मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा जताया है. (Malegaon Blast Case)

Malegaon Blast Case
मालेगांव बम धमाके में एनआईए कोर्ट ने इंदौर गवाह को जारी विटनेस

By

Published : Apr 19, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 6:02 PM IST

इंदौर। मालेगांव ब्लास्ट मामला एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है, इसमें इंदौर में रहने वाले एक गवाह को एनआईए कोर्ट में गवाही के लिए महाराष्ट्र बुलाया है. जब कोर्ट की ओर से गवाह को समन मिला तो गवाह ने एनआईए कोर्ट से यह निवेदन किया है कि उसे मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस की सुरक्षा में महाराष्ट्र की कोर्ट में पेश किया जाए, और इस दौरान उसने कई तरह की आशंकाएं भी व्यक्त की हैं. (Malegaon Blast Case)

मालेगांव बम धमाके में एनआईए कोर्ट ने इंदौर गवाह को जारी विटनेस

मध्यप्रदेश पुलिस पर जताया भरोसा:मालेगांव ब्लास्ट मामला में इंदौर में रहने वाले जितेंद्र शर्मा को एनआईए कोर्ट की ओर से समन जारी हुआ है और कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर गवाही देने की जानकारी दी गई है, वहीं जब जितेंद्र शर्मा को कोर्ट की ओर से समन मिला उसके बाद उन्होंने एनआईए कोर्ट से यह निवेदन किया है कि वह पुलिस की सुरक्षा में वहां पर आना चाहते हैं. गवाह ने महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा ना लेते हुए मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा जताया है.

गवाह ने जताई ये आशंका: गवाह जितेंद्र शर्मा का कहना है कि जिस तरह से 2009 में मालेगांव ब्लास्ट से जुड़े हुए दिलीप पाटीदार अचानक से गायब हो गए थे और उसके बाद आज तक उनकी जानकारी नहीं मिली है और इसी तरह का अंदेशा उनके साथ भी बना हुआ है. इसी के चलते उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा ना लेते हुए मध्य प्रदेश और इंदौर पुलिस की सुरक्षा लेने पर विश्वास जताया है और इसकी जानकारी भी उन्होंने हाईकोर्ट को दे दी है.

खरगोन सांप्रदायिक हिंसाः कर्फ्यू के बाद अब पलायन का दर्द, कई मकान के बाहर लिखा- यह बिकाऊ है

गवाह में नाम करने कारण आर्थिक रूप से हुए कमजोर:बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट ने घटना में जिस बाइक का उपयोग ब्लास्ट के रूप में उपयोग हुआ था उसको सुधारने का काम जितेंद्र शर्मा ने अपने गैरेज में किया था और उसी के बाद इस पूरे मामले में जितेंद्र शर्मा को गवाह बनाया गया है. गवाही के बाद से ही जितेंद्र शर्मा का व्यवसाय काफी तरीके से खराब हुआ है, पहले उनकी एक बड़ी गैरेज की दुकान हुआ करती थी जो फुटपाथ में तब्दील हो चुकी है. अब जितेंद्र शर्मा एक छोटी सी कार में गाड़ी सुधारने का सारा सामान लेकर विभिन्न फुटपाथ पर खड़े होते हैं और गाड़ियों को सुधारते हैं. इस दौरान ना तो उनके परिजन और ना ही कोई संगठन उनकी मदद के लिए आगे आ रहा है.

क्या है मालेगांव ब्लास्ट केस:29 सितंबर 2008 को रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर मालेगांव में शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी (Shakeel Goods Transport Company) के ठीक सामने एक बम धमाका हुआ था. यह धमाका LML मोटरसाइकिल में हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 101 लोग घायल हुए थे.

Last Updated : Apr 19, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details