इंदौर। मालेगांव ब्लास्ट मामला एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है, इसमें इंदौर में रहने वाले एक गवाह को एनआईए कोर्ट में गवाही के लिए महाराष्ट्र बुलाया है. जब कोर्ट की ओर से गवाह को समन मिला तो गवाह ने एनआईए कोर्ट से यह निवेदन किया है कि उसे मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस की सुरक्षा में महाराष्ट्र की कोर्ट में पेश किया जाए, और इस दौरान उसने कई तरह की आशंकाएं भी व्यक्त की हैं. (Malegaon Blast Case)
मध्यप्रदेश पुलिस पर जताया भरोसा:मालेगांव ब्लास्ट मामला में इंदौर में रहने वाले जितेंद्र शर्मा को एनआईए कोर्ट की ओर से समन जारी हुआ है और कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर गवाही देने की जानकारी दी गई है, वहीं जब जितेंद्र शर्मा को कोर्ट की ओर से समन मिला उसके बाद उन्होंने एनआईए कोर्ट से यह निवेदन किया है कि वह पुलिस की सुरक्षा में वहां पर आना चाहते हैं. गवाह ने महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा ना लेते हुए मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा जताया है.
गवाह ने जताई ये आशंका: गवाह जितेंद्र शर्मा का कहना है कि जिस तरह से 2009 में मालेगांव ब्लास्ट से जुड़े हुए दिलीप पाटीदार अचानक से गायब हो गए थे और उसके बाद आज तक उनकी जानकारी नहीं मिली है और इसी तरह का अंदेशा उनके साथ भी बना हुआ है. इसी के चलते उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा ना लेते हुए मध्य प्रदेश और इंदौर पुलिस की सुरक्षा लेने पर विश्वास जताया है और इसकी जानकारी भी उन्होंने हाईकोर्ट को दे दी है.