इंदौर।तमिलनाडु से मालवाहक ट्रक में बैठकर मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचने के बाद बदहवास हालत में भटक रहे 18 वर्षीय युवक के पते-ठिकाने की स्थानीय पुलिस ने गूगल वॉइस ट्रांसलेटर की मदद से पहचान की और उसे मदुरै जिले स्थित उसके घर के लिए रवाना किया. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जूनी इंदौर पुलिस थाने के प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि मदुरै जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला युवक एक मालवाहक ट्रक में बैठकर हाल में इंदौर आया था. उन्होंने बताया कि उसके पास जो पैसे थे, वह खर्च हो गए. जिसके बाद वह शहर की लोहा मंडी में बदहवास हालत में भटक रहा था.
गूगल वॉइस ट्रांसलेटर की मदद से पहुंचाया घर
थाना प्रभारी ने बताया कि, 'युवक हिन्दी नहीं समझता, हमने हिन्दी में उससे उसका पता-ठिकाना पूछा, तो वह जवाब नहीं दे सका और तमिल बोलकर इशारों में अपनी बात समझाने की कोशिश करने लगा. उसके पास खुद का मोबाइल भी नहीं था'. उन्होनें बताया कि चूंकि स्थानीय पुलिसकर्मी तमिल नहीं समझते हैं, इसलिए गूगल वॉइस ट्रांसलेटर की मदद से भाषा की दिक्कत दूर की गई और युवक से उसका मूल निवास स्थान पता किया गया. उन्होंने बताया, 'युवक एक पुलिस कर्मी के मोबाइल के माइक पर तमिल में आपबीती सुना रहा था और तुरंत इसका अनुवाद हिन्दी में हो रहा था'. नेमा के मुताबिक, युवक की पहचान काली के रूप में हुई है और उसने पुलिस को बताया कि उसने दो दिन से खाना नहीं खाया था.