इंदौर।हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन, आरती दयाल और अन्य आरोपी महिलाएं बंदिशों को हटाने को लेकर इंदौर की जिला कोर्ट (Indore district court) पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बड़े मास्क लगा रखे थे. वहीं महिलाएं मीडिया से सामने कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. कोर्ट ने आरोपी महिलाओं के बैंक खाते एंव लॉकरों पर बंदिशें लगा रखी हैं. जिन्हें खुलवाने के लिए आरोपी महिलाओं ने एक आवेदन इंदौर की जिला कोर्ट में लगवाया है. अब 24 जून को इस पूरे मामले में कोर्ट सुनवाई करेगा.
आरोपी महिलाओं को दी जाएगी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कॉपी:पूरा मामला काफी हाईप्रोफाइल है. आरोपी महिलाओं के एडवोकेट यावर खान ने बताया कि 27 जून को सभी आरोपियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कॉपी की सौंपी जाएगी. बता दें पिछले दिनों हाईकोर्ट ने आरोपी महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जो पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जब्त किए थे उन्हें देखने की परमिशन दी है. जिसकी कॉपी उन्हें दी जाएगी. जिनको कोर्ट परिसर के अंदर ही देख सकती हैं.