मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP honey trap case: हनी ट्रैप कांड की आरोपी महिलाएं इंदौर जिला कोर्ट पहुंचीं, बैंक खाते और लॉकर खुलवाने के लिए दिया आवेदन - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश के चर्चित हनी ट्रैप कांड की आरोपी श्वेता विजय जैन, आरती दयाल और अन्य बैंक खाते एंव लॉकरों को खुलवाने के लिए इंदौर के जिला कोर्ट के समक्ष पेश हुईं. इस दौरान किसी ने भी मीडिया से कोई बात नहीं की. आवेदन लगाकर कोर्ट से रवाना हो गईं. इधर हाईकोर्ट ने महिलाओं को जब्त किये गए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कॉपी देने की परमीशन दे दी है. जिन्हें वह केवल कोर्ट के अंदर ही देख सकती हैं. (Madhya Pradesh honey trap case) (Honey Trap accused applied for opening bank)

Madhya Pradesh honey trap case
इंदौर जिला कोर्ट पहुंची हनी ट्रैप की आरोपी महिलाएं

By

Published : Jun 4, 2022, 12:37 PM IST

इंदौर।हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन, आरती दयाल और अन्य आरोपी महिलाएं बंदिशों को हटाने को लेकर इंदौर की जिला कोर्ट (Indore district court) पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बड़े मास्क लगा रखे थे. वहीं महिलाएं मीडिया से सामने कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. कोर्ट ने आरोपी महिलाओं के बैंक खाते एंव लॉकरों पर बंदिशें लगा रखी हैं. जिन्हें खुलवाने के लिए आरोपी महिलाओं ने एक आवेदन इंदौर की जिला कोर्ट में लगवाया है. अब 24 जून को इस पूरे मामले में कोर्ट सुनवाई करेगा.

आरोपी महिलाओं को दी जाएगी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कॉपी:पूरा मामला काफी हाईप्रोफाइल है. आरोपी महिलाओं के एडवोकेट यावर खान ने बताया कि 27 जून को सभी आरोपियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कॉपी की सौंपी जाएगी. बता दें पिछले दिनों हाईकोर्ट ने आरोपी महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जो पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जब्त किए थे उन्हें देखने की परमिशन दी है. जिसकी कॉपी उन्हें दी जाएगी. जिनको कोर्ट परिसर के अंदर ही देख सकती हैं.

Indore High Court : MP का हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप कांड के सबूत कोर्ट में ही देख सकेंगी आरोपी महिलाएं

अधिकारी का अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों रुपये मांगे: इंदौर की पलासिया पुलिस ने दिसंबर 2019 में निगम अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और आरती दयाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि इन महिलाओं ने इंजीनियर का अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों रुपयों की मांग की थी. आरती दयाल और श्वेता जैन हनी ट्रैप मामले की मुख्य साजिशकर्ता बताई गई थी. पुलिस ने ढाई साल पहले दोनों आरोपी महिलाओं के साथ तीन अन्य महिला और एक ड्राइवर के खिलाफ ब्लैकमलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस पूरे मामले में कोर्ट किस तरह से आगे की सुनवाई करती है यह देखने लायक होगा.

(Madhya Pradesh honey trap case) (Hearing of Honey Trap accused in district court) (Honey Trap accused applied for opening bank)

ABOUT THE AUTHOR

...view details