इंदौर। खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में घायल शिवम शुक्ला की हालत फिलहाल स्थिर है. इंदौर के सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती शिवम को अब वेंटिलेटर पर रखा गया था, हालांकि हालात ठीक होने पर उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया है. सीएम शिवराज ने कहा कि शिवम के इलाज का पूरा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा. इधर शिवम को बचाने के लिए परिजन प्रार्थना कर रहे हैं. इसी के साथ शिवम के दुखी परिजनों ने राज्य सरकार से दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. (Khargone Violence update)
घायल शिवन के इलाज का खर्चा उठाएगी मध्यप्रदेश प्रशासन सरकार उठाएगी शिवम के इलाज का खर्चा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम के इलाज का खर्चा मध्यप्रदेश शासन द्वारा उठाया जाएगा. उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा है. इसे लेकर आज इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी शिवम के डॉक्टर से बात करके उनका हाल-चाल जाना.
शिवम की हालत स्थिर: खरगोन में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा में शिवम शुक्ला दंगाइयों के पथराव का शिकार हुए थे जिसके बाद से ही उनकी हालत बिगड़ गई थी. घटना के बाद शिवम को इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक फैक्चर के बाद सिर की हड्डी ब्रेन में चली गई, जिसके कारण उन्हें होश नहीं आ रहा था, इसलिए फिलहाल सिर की क्लॉटिंग(clotting) को ऑपरेशन के जरिए निकाला है. फिलहाल शिवम की स्थिति स्थिर है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया है.
Khargone Violence Video : खरगोन हिंसा का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तलवार लहराते नजर आ रहे हैं उपद्रवी
राज्य सरकार से न्याय की मांग:इधर शिवम की बिगड़ती हालत के मद्देनजर 17 तारीख को होने वाली उनकी बहन की शादी भी निरस्त कर गई है. आज इंदौर में शिवम के भाई निलेश जोशी ने राज्य सरकार से हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि कई लोग ऐसे थे जो परिचित थे इन्होंने कई घरों को जानबूझकर निशाना बनाया, इसलिए अब राज्य सरकार को वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.