इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक ने युवती का अपहरण कर लिया. आरोपी ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया, और जख्मी हालत में किशनगंज थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गया. इस पूरे ही मामले में किशनगंज पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
इंदौर मेंबदमाशों के हौसले बुलंद: शहर में आए दिन आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक घटना विजय नगर थाना क्षेत्र में घटी. यहां पर एक युवती का अपहरण उसके ही प्रेमी ने कर लिया. युवती का प्रेम प्रसंग हरदा के रहने वाले आकाश से चल रहा था. इसी बीच युवती ने शादी करने से इनकार कर दियाा. प्रेमिका की बेवफाई से नाराज प्रेमी उसे चाकू की नोक पर अपहरण कर बाईपास ले गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया.
बचाने आए ढाबा संचालक पर हमला:जब आरोपी आकाश युवती पर चाकू से हमला कर रहा था तो वहां एक ढाबा संचालक बीच-बचाव करने आ गया. आकाश ने ढाबा संचालक पर भी हमला कर दिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को लग गई और पुलिस ने पीछा कर आरोपी आकाश को हिरासत में ले लिया. घायल युवती और ढाबा संचालक को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेजा.