मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्त निर्णय लेने की तैयारी कर ली है. इंदौर में लॉकडाउन लगाने के क्राइसिस मैनेजमेंट के सुझाव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहमति जताई है. इसकी जानकारी इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने दी है.इंदौर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी हो गए हैं.
इंदौर में लॉकडाउन बढ़ना तय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान कमेटी के सभी सदस्यों ने इंदौर के हालातों को देखते हुए सीएम को इंदौर में लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया. कमेटी के सदस्यों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर की स्थिति को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम जो फैसला लेगी उसमें उनकी सहमति है. इसके बाद ये तय माना जा रहा है कि इंदौर में अगले शुक्रवार तक के लिए लॉकडाउन बढ़ जाएगा.
वीकेंड लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों की हुई चांदी