मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन: प्रशासन ने जारी किए आदेश - इंदौर में बढ़ेगा लॉकडाउन

इंदौर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी हो गए हैं. इंदौर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के लॉकडाउन बढ़ाने के प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी

lockdown will increase  in indore
इंदौर में बढ़ेगा लॉकडाउन

By

Published : Apr 10, 2021, 5:56 PM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्त निर्णय लेने की तैयारी कर ली है. इंदौर में लॉकडाउन लगाने के क्राइसिस मैनेजमेंट के सुझाव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहमति जताई है. इसकी जानकारी इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने दी है.इंदौर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी हो गए हैं.

इंदौर में बढ़ेगा लॉकडाउन

इंदौर में लॉकडाउन बढ़ना तय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान कमेटी के सभी सदस्यों ने इंदौर के हालातों को देखते हुए सीएम को इंदौर में लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया. कमेटी के सदस्यों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर की स्थिति को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम जो फैसला लेगी उसमें उनकी सहमति है. इसके बाद ये तय माना जा रहा है कि इंदौर में अगले शुक्रवार तक के लिए लॉकडाउन बढ़ जाएगा.

वीकेंड लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों की हुई चांदी

क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम को जिम्मा

बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इंदौर को लेकर जनप्रतिनिधियों के सुझावों को स्वीकार करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने पर वैचारिक रूप से सहमति दे दी है. अब जिला क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी यह तय करेगी कि लॉकडाउन कितने दिन और किस स्वरूप का होगा, कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि बढ़े हुए लॉकडाउन में सुबह 9 बजे तक फल, सब्जी, दूध और राशन की दुकानों को आम लोगों के लिए खोला जाएगा और फिर बाकी पूरे दिन शहर को बंद रखा जाएगा। हालांकि इसपर औपचारिक मुहर लगना बाकी है, पर यह तय हो गया है कि इंदौर को अलगे कुछ दिनों तक लॉकडाउन में ही रहना होगा।

इंदौर में 24 घंटे में 900 से ज्यादा केस

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में भी इंदौर शहर पूरे प्रदेश में हॉटस्पॉट बना हुआ है. शहर में हर दिन मरीज़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 900 से ज्यादा केस सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details