इंदौर। भले ही इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन इंदौर के कई क्षेत्रों में लोग फालतू घूमते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा सामने आया इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर जहां रहवासी फालतू घूमते रहे हैं. पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने की भरपूर कोशिश कर रही है फिर भी लोग लॉकडाउन को मुंह चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - इंदौर में कोरोना संकट
इंदौर में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने की भरपूर कोशिश कर रही है फिर भी लोग लॉकडाउन को मुंह चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
![लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान Lockdown violation is happening in Indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7067425-thumbnail-3x2-i.jpg)
लॉकडाउन का उल्लंघन
लॉकडाउन का उल्लंघन
जिस तरह से शहरवासी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, यह कहीं शहर के लिए घातक ना हो जाए. क्योंकि इंदौर में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस किस तरह की कार्रवाई तक इन पर नकेल कसती है.