इंदौर।इंदौर में रहने वाले विनय शर्मा बैंक में रीजनल हेड के पद पर पदस्थ थे. लगभग 14 साल तक बैंक में नौकरी करने के बाद वे खेती में हाथ आजमाने निकल पड़े. जिस समय विनय शर्मा ने खेती करना शुरू की तब उनके पास जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं था. आसपास के किसानों से किराए पर जमीन लेकर उन्होंने खेती करनी शुरु की. परंपरागत खेती के बजाए विनय शर्मा ने सब्जी और फूलों की खेती करने पर जोर दिया.
फलों की खेती पर दिया जोर
स्ट्रॉबेरी जैसा फल जिसके लिए मालवा की जलवायु भी अनुकूल नहीं मानी जाती. लेकिन विनय ने इस तरह के फल भी तकनीक की मदद से लगाना शुरु किए. इंदौर के आस-पास तरबूज की खेती भी कम मात्रा में की जाती थी. लेकिन विनय ने तरबूज की खेती को लेकर भी प्रयोग किए और आज के समय में इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में किसान तरबूज की खेती करने लगे. इसी तरह गुलाब की खेती का प्रयोग करने के लिए विनय ने खुद पुणे जाकर इसके बारे में जानकारी ली और उसके बाद गुलाब की खेती करने वाले मजदूरों को इंदौर लेकर आए. बैंक में किए अपने काम के अनुभव से उन्होंने उपभोक्ताओं की डिमांड के आधार पर सब्जियां और पूल लगाकर अपने प्रयोग को सफल बनाया.