मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय शोक का उड़ा मखौल, लता मंगेशकर की जन्मस्थ्ली इंदौर में धूमधाम से मनाया जन्मदिन - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन (Lata mangeshkar death) के चलते मोदी सरकार ने पूरे देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था. लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन इंदौर में अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाते नजर आए. हद तो तब हो गई जब इसमें राज्य कैबिनेट के मंत्री भी शामिल होने पहुंचे. कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया है. (satyanarayan sattan celebrated birthday on national mourning) (Satyanarayan sattan Birthday controversy)

indore satyanarayan sattan birthday
सत्यनारायण सत्तन का जन्मदिन

By

Published : Feb 9, 2022, 1:14 PM IST

इंदौर। बीते रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata mangeshkar death) का निधन हो गया था. जिसके बाद पूरे देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया. लेकिन इससे बेखबर भाजपा के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन इंदौर में लता मंगेशकर की जन्मस्थली पर ही अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाते नजर आए. हैरानी की बात यह रही कि जन्मदिन समारोह में प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भी शामिल हुईं. जिसके बाद पार्टी की किरकिरी हो रही है. कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई है और राष्ट्रीय शोक का मखौल उड़ाने पर शिवराज सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

शोक दिवस पर भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन ने मनाया जन्मदिन

सत्यनारायण सत्तन का अजीब तर्क

इस मामले पर मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि ये कोई आयोजित कार्यक्रम नहीं था. सत्यनारायण सत्तन पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं इसलिए सभी लोग उनको प्रणाम करने आ रहे हैं. वहीं कवि सत्तन ने कहा कि कोई घटना घट गई तो उसमें जन्मदिन का क्या दोष है. जन्मदिन तो पहले से तय रहता है. इसलिए मेरे प्रति लोगों का जो प्रेम है वे उसकी अभिव्यक्ति कर रहे हैं.

कांग्रेस ने साधा निशाना

राष्ट्रीय शोक का उड़ाने पर कांग्रेस ने भाजपा पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि सत्यनारायण सत्तन राष्ट्रीय कवि हैं, उनको सोचना चाहिए था कि लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. उन्हीं की वजह से इंदौर को विश्वभर में लोग जानते हैं. अगर सत्तन दो दिन बाद जन्मदिन मना लेते तो यह लता मंगेशकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होती. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इससे पता चलता है कि भाजपा के संस्कार क्या हैं?

OTT पर हिंदू संगठनों का आरोप, जानबूझ कर किया जा रहा है टार्गेट, हिंदू महिलाओं और धार्मिक प्रतीकों का बनाया जाता है मजाक

पद पर रहने लायक नहीं उषा ठाकुर: राकेश सिंह यादव

कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने कहा कि लता मंगेशकर के निधन पर मोदी सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था, लेकिन हैरानी की बात है कि ऊषा ठाकुर पीएम मोदी की बात नहीं सुनती हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्हें मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं हैं. एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार लता मंगेशकर की याद में इंदौर में संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय,संगीत संग्रहालय में और उनकी प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी है, वहीं उन्हीं के नेता ने राष्ट्रीय शोक में जन्मदिन मनाकर पार्टी की किरकिरी करवा ली.

(Satyanarayan sattan Birthday controversy) (Lata mangeshkar death) (satyanarayan sattan celebrated birthday on national mourning)

ABOUT THE AUTHOR

...view details