मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Khajrana Ganesh Temple in Indore : नए साल पर खजराना गणेश मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष तैयारियां

नया साल 2022 आने को है, इसके लिए खजराना गणेश मंदिर में अभी से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. भीड़ के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है. (Khajrana Ganesh Temple in Indore)

Khajrana Ganesh Temple of Indore is famous across the country
इंदौर का खजराना गणेश मंदिर देशभर में प्रसिद्ध

By

Published : Dec 27, 2021, 1:05 PM IST

इंदौर।मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के बाद इंदौर का खजराना गणेश मंदिर देशभर में विख्यात है. यह प्रसिद्ध मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है. खजराना का गणेश मंदिर अपने चमत्कारों के लिए भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस गणेश मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां भक्तों द्वारा जो भी मनोकामनाएं मांगी जाती हैं वह पूरी होती है. मन्नत पूरी होने के बाद श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा की पीठ पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं और गणेश जी को मोदक और लड्डू का भोग लगाते हैं.

खजराना गणेश मंदिर में नए साल पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

नए वर्ष को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

खजराना गणेश मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इस मंदिर में दर्शन के लिए इंदौर ही नहीं बल्कि देश के हर कोने से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. वहीं पिछले साल कोरोना महामारी के बीच कई दिनों तक मंदिर के कपाट बंद थे, लेकिन जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, फिर से वैसे श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे. नया साल 2022 आने वाला है, इसको लेकर भी अब श्रद्धालुओं की मंदिर में भीड़ उमड़ रही है. वहीं कोरोना महामारी के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर यहां व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है, साथ ही नए वर्ष को लेकर यहां विशेष तैयारियां भी की जा रही हैं.(Devotees arriving Khajrana Ganesh Temple)
नए साल को लेकर मंदिरों में तैयारियां तेज

कहा जाता है कि किसी भी काम की शुरुआत से पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया जाता है. इसी को लेकर नए वर्ष की शुरुआत पर भी लोग भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने खजराना गणेश मंदिर पहुंचते हैं. मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट नानू महाराज के अनुसार नए साल पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु खजराना गणेश मंदिर पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं. वहीं कोरोना संक्रमण देखते हुए इस बार भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पहुंचने को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी तरह की परेशानियां ना हो.
बिना मास्क और वैक्सीनेशन वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश
खजराना गणेश मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट नानू महाराज के अनुसार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है. मंदिर में प्रवेश के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है.
नए साल पर भगवान का होगा विशेष श्रृंगार
खजराना गणेश मंदिर में हर दिन भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया जाता है, लेकिन नए साल के मौके पर भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही मंदिर को भी आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा. मंदिर पुजारी सुमित भट्ट ने बताया कि, इस साल नव वर्ष के पहले दिन करीब तीन से पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के मुख्य हॉल में अलग-अलग लाइने तैयार की गई है, ताकि दर्शन कर श्रद्धालु आसानी से मंदिर परिसर से बाहर हो सकें.
व्यवस्था को इस प्रकार बनाया जा रहा है कि, एक जगह भीड़ इकट्ठी ना हो और यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.

(Khajrana Ganesh Temple in Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details