मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच जारी है मजदूरों का पलायन, पैदल चलकर घर पहुंच रहे घर

लंबे लॉकडाउन के बीच कई मजदूर अपने घरों तक पहुंचने के लिए पैदल चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है.

Labor migration continues due to lockdown
लॉकडाउन के बीच जारी है मजदूरों का पलायन

By

Published : May 4, 2020, 11:56 AM IST

इंदौर। लंबे लॉकडाउन के बीच मजदूर अपने- अपने घरों तक पहुंचने के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. इस दौरान उन्हें तरह-तरह की परेशानियों का भी समाना करना पड़ रहा है. ऐसे ही उत्तर प्रदेश के कई मजदूर, जो गेहूं की कटाई करने के लिए बेटमा गए हुए थे, ललितपुर जाने के लिए पैदल ही तरफ निकल पड़े हैं.

जारी है मजदूरों का पलायन

मजदूरों का कहना है कि, सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण उन्हें पैदल ही यात्रा करनी पड़ रही है. वहीं जब उनसे खाने के बारे में पूछा गया तो, उनका कहना था कि, हमारे पास जो आटा था, वह तो अब खत्म हो गया. रास्ते में यदि कोई दानदाता आटा या फिर खाने की व्यवस्था कर देते हैं तो, वहीं पर खाकर आगे बढ़ जाते हैं. पैसा भी नहीं है जिसके कारण वह गाड़ी या अन्य सवारी कर लें, जैसे- तैसे वह अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

लॉकडाउन के बीच जारी है मजदूरों का पलायन

सभी मजदूर गेहूं कटाई के लिए आए थे, इसी दौरान लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन 1 महीने से अधिक गुजर गया है, तो जैसे- तैसे जहां पर वो काम करने आए थे, वहां के ठेकेदार ने उनका 1 महीने तक खर्चा उठाया, लेकिन अब ठेकेदार ने भी हाथ खड़े कर दिए तो मजदूरों ने पैदल ही चलने की ठान ली और अपने बच्चों व सामान के साथ तकरीबन साढ़े चार सौ किलोमीटर की यात्रा करने के लिए निकल पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details