इंदौर।खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में घायल शिवम शुक्ला की हालत फिलहाल स्थिर है. इसी के चलते आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घायल का हाल-चाल जानने के लिए शिवम के माता-पिता को फोन किया, जिसके बाद मां को आग्रह पर सीएम ने कहा कि आप चिंता ना करें, अब भांजी की शादी उसका 'मामा' शिवराज करवाएगा. (Khargone Violence update)
'मामा' शिवराज करवाएंगे भांजी का शादी:शिवम की बिगड़ती हालत के मद्देनजर 17 तारीख को होने वाली उनकी बहन की शादी भी निरस्त कर गई थी. अब मंगलवार को सीएम ने शिवम के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना. इसी दौरान शिवम के पिता ने बेटी की शादी कराने की बात मुख्यमंत्री से कही. इस पर शिवराज ने बेटी के विवाह के लिए हां करते हुए कहा कि वह बिटिया के विवाह के लिए हर संभव मदद करेंगे. शिवम की मां ने भी मुख्यमंत्री से बेटी के विवाह कराने का अनुरोध किया. सीएम ने माता पिता से कहा बेटी की शादी अब 'मामा' शिवराज कराएंगे. उन्होंने शिवम की मां से कहा कि आप चिंता न करें. भांजी की शादी मैं करूंगा, इस परेशानी में हम आपके साथ हैं.