इंदौर। देश का कोरोना हॉट स्पॉट बन चुके इंदौर में पुलिस ने भी अपनी रूटीन प्रक्रिया में कई तरह के बदलाव किए हैं. इसी तरह का एक बदलाव इंदौर के खजराना थाने पर किया है. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे थे, जिसे देखते हुए थाने को कॉन्टेक्ट लैस बनाया गया है. यहां पर कोई भी फरियादी रिपोर्ट लिखवाने आएगा तो उसका कोई कॉन्टेक्ट पुलिसकर्मियों से नहीं होगा और आसानी से उसकी सुनवाई भी हो जाएगी.
इंदौर के खजराना थाने को बनाया गया कॉन्टेक्ट लैस, एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा - Indore Khajrana Police Station
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे थे, जिसे देखते हुए थाने को कॉन्टेक्ट लैस बनाया गया है. आज शहर के पहले कॉन्टेक्ट लैस थाने का एसपी ने दौरा किया.
बता दें खजराना थाने में अगर कोई फरियादी आएगा तो सबसे पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग होगी, उसके बाद उसको यदि पुलिसकर्मियों से कोई शिकायत करनी है तो थाने के अंदर ही एक स्पीकर बेस लाउडस्पीकर बनाया हुआ है. जहां पर फरियादी अपनी शिकायत संबंधित अधिकारी को लिखा पाएगा. इसी तरह से यदि थाना प्रभारी या अन्य पुलिसकर्मी से उसे मुलाकात करनी है तो उसमें भी थोड़े बदलाव किए हैं. बकायदा जो भी पुलिसकर्मी अपनी कुर्सी पर बैठेगा उसको थर्मल सीट से कवर किया जाएगा. ये बदलाव पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए किए गए हैं. वहीं प्रदेश के पहले कॉन्टेक्ट लैस थाने का एसपी ने दौरा किया और आश्वासन जताया कि आने वाले समय में कई और थानों में इस तरह की व्यवस्था की जाएगी.
जिस तरह से इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उसको देखते हुए पुलिस ने भी अपनी कार्यप्रणाली और मेल मुलाकात के तरीकों में बदलाव किए हैं. इसी का नतीजा है कि इंदौर में पहली बार कॉन्टेक्ट लैस थाना बनाया गया है. जहां पर बिना किसी के संपर्क में आए फरियादी की सुनवाई पुलिस कर्मियों के द्वारा की जाएगी. यदि आगे इस तरह का प्रयोग सफल होता है तो अन्य थानों में भी इसको लागू किया जाएगा.