इंदौर। मध्यप्रदेश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. इन ही मंदिरों में से एक है इंदौर का खजराना गणेश (khajrana ganesha mandir indore) मंदिर. यह मंदिर अपने चमत्कारों के लिए भक्तों में लोकप्रिय है. हर साल यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है. खजराना गणेश मंदिर में इन दिनों (Wedding Invitation to Khajrana Ganesh) शादियों के कार्ड अर्पित करने का दौर चल रहा है. प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश को लेकर मान्यता है कि शादी में कोई कठिनाई न आए, इसलिए गणेश जी का आशीर्वाद जरूरी है. दशकों से लोग शादी का पहला निमंत्रण भगवान श्री खजराना गणेश जी को देते आ रहे हैं.
भगवान गणेश को पहला निमंत्रण
देश और दुनिया में आस्था और श्रद्धा का केंद्र बन चुका इंदौर का खजराना गणेश मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है जहां हल्दी और चावल के साथ हर शादी का निमंत्रण कार्ड सबसे पहले पहुंचता है. जब शादी निर्विघ्न पूर्ण संपन्न हो जाती है तो भगवान का आभार व्यक्त करने के लिए दूल्हा-दुल्हन भी यहां पहुंचते हैं. कोरोना के चलते मंदिर में प्रवेश पर पाबंदियां लगा दी गईं थीं. लॉकडाउन के चलते लोगों ने मंदिर के द्वार पर ही शादियों के कार्ड अर्पित किए. लेकिन तीसरी लहर में राज्य शासन और जिला प्रशासन ने मंदिर की तमाम गतिविधियों से लेकर शादी विवाहों को सामान्य तौर पर अनुमति दे रखी हैं इसलिए मुहूर्त के हिसाब से तय की गई शादियों के निमंत्रण पत्र बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वैसे तो यहां हर दिन सैंकड़ों भक्त पहुंचते हैं लेने बुधवान के दिन भक्तों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है.
सेलिब्रिटी, खिलाड़ी और नेता लेने आते हैं आर्शीवाद
मंदिर से जुड़ी मान्यता यह है कि जो भी भक्त सच्चे मन से कामना लेकर आता है विघ्नहर्ता उसकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं. वर—वधु और उनके माता-पिता शादी को बिना किसी रूकावट के पूरा करने की कामना को लेकर यहां पहुंचते हैं. खजराना गणेश की प्रसिद्धि का का अंजदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां सेलिब्रिटी, खिलाड़ी और नेता भी आर्शीवाद लेने पहुंचते हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि यहां शादियों के सीजन में यहां 50 से 100 कार्ड जरूर पहुंचते हैं इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो विदेशों से पुजारी को वीडियो कॉल के जरिए भगवान को शादी का निमंत्रण देते हैं.