इंदौर। गणेश चतुर्थी त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते थोड़ी रौनक कम नजर आ रही है. गणेश चतुर्थी के दिन भक्तों से भरा रहने वाला इंदौर का खजराना गणेश मंदिर इस बार भक्तों के लिए बंद है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है.
दरअसल, हाल ही में मंदिर के प्रमुख पुजारी के परिवार को भी कोरोना संक्रमण हुआ था. इसके बाद से ही पूरे मंदिर परिसर को सील किया गया है. बीते चार महीने से ना तो मंदिर में श्रद्धालु प्रवेश कर सकते हैं और न ही मंदिर के सुचारू रूप से चलने वाले अनुष्ठान संपन्न हो रहे हैं.
यही वजह है कि कई पीढ़ियों से देशभर के गणेश भक्तों की आस्था का केंद्र खजराना गणेश मंदिर इस बार गणेश चतुर्थी पर भी सूना पड़ा है. वजह है इंदौर समेत देश भर में फैल रहा कोरोना का संक्रमण. लिहाजा खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति इस गणेश उत्सव में भक्तों को पूजा-पाठ और दर्शन कराने को लेकर भी असहाय है.
गणेश चतुर्थी पर भी नहीं खोला गया मंदिर