मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मंत्री जी मस्त हैं, किसान त्रस्त है! कमल पटेल के Catwalk पर लोग नाराज, पूछा-क्या खेती के मंत्री किसानों को भूल गए ? - मंत्री के कैटवॉक पर नाराज यूजर्स

इंदौर में एक कार्यक्रम में रैंप पर कैटवॉक(Kamal Patel Catwalk) करने पर मंत्री कमल पटेल ट्रोल हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि प्रदेश में समस्याओं की भरमार है. मंत्री के पास तो इन्हें हल में व्यस्त होना चाहिए था, लेकिन वे कैटवॉक कर रहे हैं.

kamal patel cat walk
मंत्री जी मस्त हैं, किसान त्रस्त हैं

By

Published : Oct 12, 2021, 8:29 PM IST

इंदौर। कोरोना काल में राज्य आपदाओं से घिरा हुआ है. लेकिन प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल इन सबसे बेपरवाह हैं. एक फैशन शो में मंत्री कमल पटेल कैटवॉक करते दिखे. (Kamal Patel Catwalk) लोगों ने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में सब चंगा है. मंत्री जी मजे से रैंप पर कैटवॉक कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि प्रदेश में कोई समस्या ही नहीं है. ना बिजली की, ना पानी की, ना स्वास्थ्य की. तभी कोई मंत्री ऐसे मस्त माहौल में कैटवॉक कर सकता है.

मंत्री जी मस्त हैं, किसान त्रस्त है! कमल पटेल के Catwalk पर लोग नाराज

लोगों ने लगाई मंत्री जी की क्लास!

ये कार्यक्रम था इंदौर में MP वुमंस प्रेस क्लब के फैशन शो का. इसमें मंत्री कमल पटेल ने भी (Kamal Patel Catwalk) शिरकत की थी. महिला पत्रकारों के साथ रैंप पर उनके कैटवॉक का VIDEO सामने आया तो सोशल मीडिया पर लोग मंत्री जी क्लास लेने लगे.

एक तरफ कैट वॉक दूसरी ओर खाद की लूट

लोगों ने कहा कि एक तरफ राज्य में खाद की कमी से किसान हाहाकार(Loot of fertilizers) कर रहा है. दूसरी तरफ मंत्री कमल पटेल कैटवॉक कर रहे हैं. सोमवार को ही केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के गृह जिले मुरैना में खाद के लिए लूटमार मच गई थी. लोग ट्रकों से खाद के कट्टे लूट रहे थे. कहीं किसानों ने खाद के लिए जाम लगा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने बल का प्रयोग कर किसानों को वहां से खदेड़ा. पुलिस की सख्ती पर भगदड़ की स्थिति बन गई. खाद की बोरी लूटकर भाग रहे कई किसान बोरियां इधर-उधर छोड़कर भाग गए. इस दौरान मौके पर खाद की बोरियां इधर-उधर बिखर गईं.

दिवाली से पहले महंगाई ने निकाला दिवाला! डीजल 102 के पार, गरीब की रसोई में हाहाकार

किस बात का विक्ट्री साइन !

लेकिन मंत्री जी को किसानों की समस्याओं से लगता है कोई सरोकार नहीं है. वे अपनी कैटवॉक में आनंदित हो रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र अगम ने चुटकी लेते हुए लिखा कि इस तरह तो भारत जरूर विश्वगुरु बन जाएगा. वीडियो में मंत्री दो महिला पत्रकारों के साथ रैंप पर कैटवॉक (Kamal Patel Catwalk) करते हुए दिखाई दिए. मंत्री कमल पटेल ने हाथ भी जोड़े और विक्ट्री साइन भी दिखाया. मंत्री जी को ट्रोल करने वाले यूजर्स पूछ रहे हैं, विक्ट्री किस बात की. ऐसा क्या अच्छा हो रहा है प्रदेश में, जिस पर मंत्री जी इतने खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details